Rahul Dravid And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां भारत ने डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। साथ ही भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली। वहीं इस मैच में फैंस को विराट कोहली के शतक का इंतजार रहा।
हालांकि पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली अपने शतक से कुछ कदम दूर रह गए लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भी फैंस को उनके शतक का इंतजार रहेगा। बता दें आज से दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं यह टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा।
बता दें विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने की है। उन्होंने कहा कि, विराट कोहली कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि, वह हमेशा कड़ी मेहनत करते हैं। मुझे लगता है कि इसने उन्हें 500 गेम खेलने के लिए प्रेरित किया है, वह बहुत फिट हैं।
उनके नंबर और आंकड़े खुद अपनी गवाही देते हैं- राहुल द्रविड़
बता दें प्रेस कांफ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा कि, उनके नंबर और आंकड़े खुद अपनी गवाही देते हैं। दरअसल यह सब रिकॉर्ड आपके सामने है। मैंने देखा है कि जब कोई देख भी नहीं रहा होता है तब भी वह कितनी मेहनत कर रहे होते हैं। इसी का नतीजा यह है कि वह 500 इंटरनेशनल मैच खेल सके हैं।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, आपको कुछ कहने की जरूरत नहीं होती। दरअसल जिस तरह से आप खुद को पेश करते हैं। आप जिस तरह से प्रैक्टिस करते हैं, जैसी आपकी फिटनेस होती है, वह कई युवा खिलाड़ियों, के लिए प्रेरणा बन जाती है। ऐसे में उम्मीद है कि वे इसे फॉलो करेंगे और विराट से प्रेरित होंगे और इतने मैच वे खेलेंगे। इतना लंबा करियर मेहनत, अनुशासन, परिस्थिति के अनुसार ढ़ालने से आदि से होता है। उन्होंने इतने लंबे समय से इसे दिखाया भी है और उम्मीद भी करता हूं कि वह आगे भी ऐसा करते रहेंगे।
यहां पढ़ें : रोहित शर्मा को MI के प्लेयर्स से है काफी ज्यादा लगाव, एक बार फिर की ईशान किशन की तारीफ