गुजरात टाइटंस ने 02 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया था। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम के लिए यह आईपीएल 2025 में पहली हार थी। टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।
बेंगलुरु में खेले गए पहले मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को अंगुली में चोट लगी, जिसे देखकर उनके फैंस टेंशन में आ गए। हालांकि इसी बीच टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए कहा है कि चिंता की बात नहीं है।
फील्डिंग के दौरान विराट को लगी थी चोट
आपको बता दें कि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते समय विराट कोहली को अंगुली में चोट लगी। लेकिन फ्लावर ने कहा कि स्टार बल्लेबाज की हालत को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है। फ्लावर ने मैच के बाद कहा, “विराट ठीक लग रहे हैं, वह ठीक हैं, कोई चिंता की बात नहीं है।”
मैच के बाद फ्लावर ने कहा, “विराट ठीक लग रहे हैं, वह ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है।” आरसीबी को यह मैच आठ विकेट से गंवाना पड़ा जो तीन मैचों में सत्र की उनकी पहली हार थी। गुजरात की पारी के दौरान विराट कोहली ने डीप में बाउंड्री बचाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उनकी अंगुली में चोट लगी। फीजियो ने उनका ट्रीटमेंट किया, इस दौरान वह दर्द में दिखे।
RCB के परफॉरमेंस को लेकर एंडी फ्लावर ने दिया बड़ा बयान
आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि पहले सात ओवरों में चार विकेट खोने से उनकी टीम के लिए परिस्थितियां मुश्किल हो गई थी। फ्लावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हमने पावर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन इस बीच हमने कुछ महत्वपूर्ण विकेट गंवाए। इससे मैच का पासा पलट गया। अगर आप पावर प्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो इससे आपके लिए परिस्थितियां मुश्किल हो जाती हैं।’’