
(Image Credit-Instagram)
कई सालों से विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं, ऐसे में वो भारतीय क्रिकेट को खेल और फिटनेस के लिहाज से अलग लेवल पर लेकर गए हैं। वहीं अब फैन्स को लगने लगा है कि विराट कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन कोहली के एक नए बयान ने सभी को बड़ी राहत दी है।
एक प्रारूप से तो संन्यास ले भी चुके हैं विराट कोहली
जी हां, विराट कोहली ने साल 2024 में एक बड़ा फैसला लिया था, इस फैसले के लिए तहत उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। साल 2024 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था, उसके ठीक बाद विराट ने ये बड़ा ऐलान किया था और उसके बाद फैन्स काफी निराश हो गए थे। वहीं विराट के साथ-साथ रोहित और जडेजा ने भी ये ही फैसला लिया था।
विराट कोहली को वनडे वर्ल्ड कप 2027 अपने नाम करना है
*इस समय सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो हो रहा है वायरल।
*इवेंट में एंकर ने विराट से पूछा-आगे जो बड़ा कदम आप लेने वाले उसके कुछ हिंट देंगे।
*इस सवाल पर विराट ने बोला- अगला बड़ा कदम वनडे वर्ल्ड कप जीतना का प्रयास होगा।
*ऐसे में ये तो साफ हो गया है कि कोहली अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं।
आप भी देखो विराट कोहली का वायरल हुआ वीडियो
VIRAT KOHLI IS COMING FOR 2027 WORLD CUP
pic.twitter.com/eGi7DodNmo
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2025
विराट कोहली की टीम ने रचा एक नया इतिहास
दूसरी ओर IPL की RCB टीम ने इस बार एक नया रिकॉर्ड सेट किया है, ये रिकॉर्ड मैदान पर नहीं सोशल मीडिया पर सेट किया गया है। जहां इंस्टाग्राम पर RCB सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी बन गई है, इस टीम ने CSK को पीछे छोड़ा है। RCB के इंस्टा पर हुए 17.9 मिलियन फॉलोअर्स, तो CSK का ये आंकड़ा है 17.7 मिलियन है। दूसरी ओर इस बार RCB टीम का प्रदर्शन IPL 2025 में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है, जहां टीम ने अभी तक लगातार 2 मैच खेले हैं और दोनों को अपने नाम किया है। ऐसे में देखना होगा की आगे टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
एक नजर RCB टीम के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)