विराट कोहली और गौतम गंभीर, कुछ समय पहले तक जब भी ये दोनों प्लेयर्स आमने-सामने होते थे फैंस इन दोनों प्लेयर्स से कुछ न कुछ विवाद की उम्मीद करने लगते थे। आईपीएल 2023 के दौरान दोनों प्लेयर्स के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। दोनों प्लेयर्स के बीच उससे पहले भी नोक-झोंक हो चुकी थी। लेकिन IPL 2024 के दौरान दोनों एक दूसरे से गले मिलकर पुराने सभी गिले-शिकवे भुल दिए।
दोनों 29 मार्च को बेंगलुरु बनाम कोलकाता मैच के दौरान गले मिले और फिर कोलकाता में खेले गए KKR vs RCB मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में काफी देर तक एक दूसरे से चर्चा करते हुए दिखे। उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली और गौतम गंभीर के रिश्ते को लेकर पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है।
विराट कोहली और गौतम गंभीर को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बड़ा बयान
सिद्धू ने खेल जगत की सबसे बड़ी हकीकत बताते हुए कुछ अहम बातें कही। उन्होंने कहा कि, यहां कोई भी दुश्मन नहीं बल्कि सभी प्रतिद्वंदी हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर शो के दौरान उन्होंने कहा कि, ”हम प्रतिद्वंदी हैं। यह मैं सुषमा स्वराज जी (दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री) की लाइन याद कर रहा हूं, जो उन्होंने पार्लियामेंट में कही थीं। उन्होंने कहा कि हम प्रतिद्वंदी हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं।
यहां भी (विराट कोहली और गौतम गंभीर) प्रतिद्वंदी हैं। कोई दुश्मन नहीं। कई बार हमलोग भावनाओं में ज्यादा बह जाते हैं। हम लोग आमतौर पर लॉजिक पर ध्यान नहीं देते। हम लोग इमोशन से खिंचते हैं। इमोशन की तार से बहुत ज्यादा खिंचते हैं। लेकिन आप यह भी देखो कि कितने तगड़ दृश्य हैं।”
इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करूं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है और वो दो अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर हैं। वहीं कोलकाता की बात करें तो वो छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर हैं।