Virat Kohli & Gautam Gambhir (Photo Source: X/Twitter)
IPL 2024 में कल 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने सामने होंगी। यह दूसरा मौका होगा जब इस सीजन ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी। इससे पहले IPL 2024 में इन दोनों टीमों के बीच चिन्नस्वामी में मैच खेला गया था जिसे केकेआर ने अपने नाम किया था।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान काफी देर तक बातचीत करते हुए नजर आए विराट-गंभीर
उस मैच के दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी वो थी गौतम गंभीर और विराट कोहली का एक दूसरे से गले मिलना। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और KKR के मेंटोर गौतम गंभीर प्रैक्टिस सेशन के दौरान आपस में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
Virat Kohli having a chat with Gautam Gambhir. ❤️pic.twitter.com/cZavpgDAq0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2024
आपको बता दें कि, इससे पहले ये दोनों प्लेयर जब RCB और KKR की टीम एक दूसरे से भिड़ी थी तब मिले थे, स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के दौरान गले मिलते हुए दिखाई दिए थे। उनकी वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसको लेकर बाद में विराट ने भी कहा था कि, लोग आजकल मुझसे नाराज हैं क्योंकि मैंने पहले नवीन (उल हक) को गले लगा लिया और अब गौती भाई (गौतम गंभीर) मेरे गले लग गए। तो उनके लिए मसाला खत्म हो गया
पिछले सीजन भी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हुई थी। तब कोहली की नवीन उल हक से झड़प हुई थी और गंभीर इस बहस में शामिल हो गए। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बयान चर्चा में रहे थे। इससे पहले ही कोहली-गंभीर आईपीएल में विवादों का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2013 में भी दोनों प्लेयर्स ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया था।
इस मैच की बात करें तो कोलकाता और बेंगलुरु के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सात मैचों में से छह हार के बाद आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूटता नजर आ रहा है। लगातार पांच हार के बाद आरसीबी अंकतालिका में सबसे नीचे है। वहीं कोलकाता अभी भी टॉप चार में बनी हुई है।