Rohit Sharma And Gill (Image Credit- Instagram)
Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच अपने नाम किया था, इस दौरान अश्विन से लेकर पंत और गिल ने दमदार प्रदर्शन किया था। वहीं अब भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश का फिर से सामना करना है, उससे पहले कप्तान रोहित की कुछ नई तस्वीरें काफी वायरल रहा है।
कप्तान Rohit Sharma के प्रदर्शन पर नहीं गया किसी का ध्यान
बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने शतक लगाने के अलावा 6 विकेट अपने नाम किए थे, तो पंत और शुभमन के बल्ले से भी शतक निकले थे। जिसके चलते किसी का भी Rohit Sharma के प्रदर्शन पर ध्यान नहीं किया, रोहित ने पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वो 5 रन बनाकर आउट हो गए थे।
Rohit Sharma पहुंच गए हैं दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर
*टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma के कुछ नए वीडियो और तस्वीरें आई सामने।
*जहां इन तस्वीरों में हिटमैन होटल में नजर आए बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ में।
*ये दोनों धाकड़ खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच के कानपुर पहुंच गए हैं, वहां की हैं तस्वीरें।
*सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 27 तारीख से कानपुर में खेला जाना है।
एक नजर Rohit Sharma की इन तस्वीरों पर डालते हैं
The warm welcome of world cup winning captain Rohit Sharma at team hotel Kanpur.🥹❤️
The boss is here to rule again @ImRo45 🐐🔥 pic.twitter.com/6q5BL34TyD
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 24, 2024
कानपुर पहुंच गए हैं विराट कोहली के साथ गंभीर और पंत भी
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला दूसरा टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियों का लगातार कानपुर पहुंचना जारी है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के कुछ और स्टार खिलाड़ी कानपुर पहुंच रहे हैं, हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें पंत के साथ विराट और गंभीर एयरपोर्ट पर नजर आए थे। ये तीनों ही चेन्नई से दिल्ली चले गए थे और फिर दिल्ली से कानपुर पहुंच गए हैं, दूसरी ओर कुछ खिलाड़ियों को लेकर नई खबर आई है। जिसके तहत यश दयाल और ध्रुव जुरेल को ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में चुना गया है, तो सरफराज खान ये कप मुंबई टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे ये तीनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे।
विराट कोहली का ये वीडियो आया है सामने
View this post on Instagram
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)