Skip to main content

ताजा खबर

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जमकर बोल रहा करुण नायर का बल्ला, 752 के अविश्वसनीय औसत से अनुभवी खिलाड़ी ने जड़े हैं रन

Karun Nair (Photo Source: X)

इस समय खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के कप्तान करुण नायर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। करुण नायर ने इस पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई है।

बता दें कि, अनुभवी खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की ओर से खेलते हुए 8 मैच की 7 पारी में 752 के अविश्वसनीय औसत से 752 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 163* रन रहा है। करुण नायर ने अभी तक इस टूर्नामेंट में पांच शतक और एक अर्धशतक बनाया है। सोशल मीडिया पर शानदार बल्लेबाज के इस प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा हो रही है।

इस समय विदर्भ टीम महाराष्ट्र के खिलाफ इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेल रही है। इस मुकाबले में भी करुण नायर ने अपनी छाप छोड़ी और धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 88* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इससे पहले करुण नायर ने 122* रन, 112 रन, 111* रन, 163* रन, 44* रन और 122* रन जड़े हैं।

Is it time for Karun Nair to take his spot in international cricket again? 🔄🗣️ pic.twitter.com/UA1DZG5kJy

— CricTracker (@Cricketracker) January 16, 2025

विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में अपनी जगह बनाने को जरूर देखेगी

मैच की बात की जाए तो विदर्भ की ओर से विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 380 रन बनाए हैं। विदर्भ के बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया। टीम की ओर से यश राठौड़ ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि ध्रुव शेरॉय ने 120 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 224 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

जितेश शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने 51 रन बनाए। जितेश शर्मा ने अपनी इस पारी में तीन छक्के और तीन चौके जड़े। महाराष्ट्र को अगर फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें 50 ओवर में 381 रन बनाने होंगे। फिलहाल विदर्भ इस मैच में काफी आगे है।

আরো ताजा खबर

“बुमराह भाई हमारे ब्रह्मास्त्र है”- आकाशदीप ने अपने हालिया इंटरव्यू में जमकर की बुमराह की तारीफ

Jasprit Bumrah & Akash Deep (Photo Source: Getty Images)टीम इंडिया  के युवा पेसर आकाशदीप को हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो मैचों में खेलने का मौका...

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, WPL 2025 के शेड्यूल की हुई घोषणा

Womens Premier League (Photo Source: Twitter)आज यानी 16 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। आगामी टूर्नामेंट 14 फरवरी से शुरू हो रहा है।...

VHT 2025: बल्ले के बाद विकेटकीपिंग में जितेश शर्मा ने दिखाया अपना जौहर, हवा में लगाई बेहतरीन छलांग और कैच को किया अपने नाम, यह रही वीडियो

VHT 2024-25 (Pic Source-X)इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र और विदर्भ के बीच में वडोदरा के कुटुंबी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में...

गौतम गंभीर के कोचिंग ग्रुप में हुई नई एंट्री, इस दिग्गज को बनाया जा सकता है टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच

Sitanshu Kotak (Pic Source-X)टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी खराब रहा है। हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5...