(Image Credit- Instagram)
जब भी Rinku Singh को क्रिकेट से ब्रेक मिलता है, वो हर बार अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है, ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है। जहां रिंकू ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपने कुछ लोगों के साथ नजर आ रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में Rinku Singh की टीम रही फेल
दूसरी ओर इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में Rinku Singh ने उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी की थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ज्यादा सफल नहीं हो पाई। ऐसे में यूपी टीम का ग्रुप स्टेज में ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं रहा, जिसके बाद टीम प्री क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वैसे यूपी टीम ने VHT में 6 मैच खेले थे, जिसमें टीम को 3 में जीत मिली तो 2 मैं हार और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
Rinku Singh परिवार के साथ बिताते हैं ज्यादा से ज्यादा समय
*विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हुई यूपी की टीम, जिसके बाद Rinku Singh लौटे अपने घर।
*ऐसे में बल्लेबाज रिंकू ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी कुछ काफी ज्यादा खास तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां पहली तस्वीर रिंकू अपने पूरे परिवार के साथ दिखे, नजर ना लगे वाली इमोजी भी लगाई।
*वहीं दूसरी तस्वीर में ये खिलाड़ी अपने परिवार के एक छोटे बच्चे के साथ में दिख रहा है।
रिंकू की बहन लगातार उनसे जुड़े वीडियो पोस्ट करती रहती हैं
View this post on Instagram
A post shared by Neha ❤️ (@_neha_singh_0700)
जल्द खेलते हुए नजर आएंगे टीम इंडिया से
वहीं रिंकू सिंह जल्द ही टीम इंडिया से खेलते हुए नजर आएंगे, जहां वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में अपने बल्ले का दम दिखाने के लिए बेताब हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा, पहले दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी। उसके बाद टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी और उस सीरीज में कुल 3 मैच होंगे। वहीं वनडे सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिहाज से काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है और जल्द ही इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा।
“This article is sourced from CricTracker’s feed”