BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

विजय हजारे ट्रॉफी में अनमोलप्रीत सिंह ने जड़ा तूफानी शतक, तोड़ा यूसुफ पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

Anmolpreet Singh. (Photo Source: X)

पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ‘ए’ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अनमोलप्रीत सिंह ने तूफानी शतक जड़ते हुए सुर्खियां बटोरी हैं। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 9 छक्के लगाए। इस मुकाबले को पंजाब ने 9 विकेट से अपने नाम किया।

अनमोलप्रीत सिंह ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय हैं। और ओवरऑल तीसरे सबसे तेज शतकवीर हैं। इससे पहले सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय यूसुफ पठान थे, जिन्होंने 2009-10 में विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंदों में शतक लगाया था।

लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क पहले और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं। जेक ने 29 गेंदों में शतक लगाया था, जबकि डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक जड़ा था।

ये रहा मुकाबले का हाल

पंजाब बनाम अरुणाचल प्रदेश मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल की टीम 48.4 ओवर में 164 रनों पर ढेर हो गई। टीम के लिए तेची नेरी ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक वर्मा ने 38 रन बनाए। पंजाब की ओर से अश्वनी कुमार और मारकंडे ने सबसे अधिक 3-3 विकेट चटकाए। जबकि बलतेज सिंह को 2 विकेट मिले। इसके अलावा सनवीर सिंह और रघु शर्मा के नाम 1-1 विकेट रहा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 14 के स्कोर पर अभिषेक शर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद पंजाब का कोई और विकेट नहीं गिरा। प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। प्रभसिमरन सिंह 35 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि अनमोलप्रीत सिंह ने 45 गेंदों में नाबाद 115 रनों की पारी खेली।

Exit mobile version