BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

विकेट के पीछे दिखा Ishan Kishan का पुराना वाला अवतार, उछल-उछल के पकड़ रहे थे कैच

विकेट के पीछे दिखा Ishan Kishan का पुराना वाला अवतार, उछल-उछल के पकड़ रहे थे कैच

विकेट के पीछे दिखा Ishan Kishan का पुराना वाला अवतार, उछल-उछल के पकड़ रहे थे कैच

Ishan Kishan (Image Credit- X)

धीरे-धीरे अब Ishan Kishan का करियर पटरी पर लौट रहा है, जहां इस समय ये खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम से Buchi Babu टूर्नामेंट खेल रहा है। इस दौरान विकेट के पीछे ईशान ने ऐसी तेजी दिखाई है कि, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सुपर वायरल हो गया है और फैन्स को ईशान के लिए काफी खुशी हो रही है।

लंबे समय बाद Ishan Kishan खेल रहे हैं Red Ball Cricket

जी हां, Ishan Kishan लंबे समय बाद Red Ball Cricket खेलने के लिए उतरे हैं, जहां इस खिलाड़ी को लाल गेंद से मुकाबला खेले 1 साल का समय हो गया था और जुलाई 2023 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था वैसे इस खिलाड़ी ने अपने करियर में अभी तक 2 टेस्ट के अलावा 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशल खेले हैं। दूसरी ओर ईशान किशन अगर ऐसे ही घरेलू क्रिकेट खेलते रहे तो टीम इंडिया में उनकी वापसी होते देर नहीं लगेगी।

Ishan Kishan के ये कमाल कैच देख, दिन बन जाएगा आपका

*Buchi Babu टूर्नामेंट में Ishan Kishan अपनी घरेलू टीम झारखंड से खेल रहे हैं।
*Madhya Pradesh के खिलाफ खेलते हुए ईशान ने विकेट के पीछे से किया कमाल प्रदर्शन।
*इस दौरान ईशान ने पकड़े थे 3 तीन, साथ ही कैच पकड़ते समय दिखी इस खिलाड़ी की फिटनेस।
*अब सोशल मीडिया पर ईशान के कैच पकड़ने वाला वीडियो हो रहा है काफी तेजी से वायरल।

एक के बाद के एक Ishan Kishan ने क्या कैच पकड़े हैं

काफी मेहनत करनी होगी टीम में वापसी के लिए

भले ही ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी को हर एक मैच में विकेट के आगे और विकेट के पीछे खुद को साबित करना होगा। जिसका कारण है टीम में पंत की वापसी, ऐसे में अब पंत टीम इंडिया से तीनों प्रारूप खेलेंगे। साथ ही भारतीय टीम के पास ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज पहले से मौजूद हैं, ऐसे में ईशान की जगह टीम में काफी मुश्किल से बनेगी अब।

परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद है इस खिलाड़ी को

View this post on Instagram

A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)

Exit mobile version