BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘वास्तव में उन्होंने आकार लेना शुरू कर दिया है’ न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक हार पर Aaron Finch

‘वास्तव में उन्होंने आकार लेना शुरू कर दिया है’ न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक हार पर Aaron Finch

#image_title

Aaron Finch (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड पर शानदार जीत के बाद जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 28 अक्टूबर को धर्मशाला में 27वां मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से रोमांचक तरीके से हरा दिया है। तो वहीं अब इस पर फिंच ने बड़ा बयान दिया है। फिंच का कहना है कि वास्तव में उन्होंने (ऑस्ट्रेलिया) आकार लेना शुरू कर दिया है।

Aaron Finch ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की कीवी टीम पर रोमांचक जीत के बाद बीबीसी स्पोर्ट (BBC Sport) को दिए एक इंटरव्यू में आरोन फिंच ने कहा- वे (ऑस्ट्रेलिया) वास्तव में आकार लेना शुरू कर रहे हैं। यह खिलाड़ियों का अपने खेल और एक-दूसरे के खेल पर भरोसा है, जिसकी वजह से उन्हें जीत मिली है।

फिंच ने आगे कहा- इस टीम के अलावा आप उन खिलाड़ियों को भी देखते हैं, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। डगआउट में मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन के रूप में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी है, जो मिडिल ऑर्डर में वापसी कर सकते हैं।

दूसरी ओर, आपको जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो पहले दो मुकाबलों को गंवाने के बाद उन्होंने पिछले चार मैचों में जीत हासिल की है। तो वहीं इस वक्त वह अंकतालिका में 6 मैच बाद 8 अंक लिए चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

साथ ही अब वह अपने आगामी मैच में 4 नवंबर को इंग्लैंड का सामना करने वाले हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस मैच में वह कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: ‘एक विकेट की हार विनाशकारी है’ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर बोले Shahid Afridi

Exit mobile version