Washinton Sundar, Harbhajan Singh and Ravi Ashwin (Pic Source-Twitter)
पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल करके चयनकर्ता काफी गलत कर रहे हैं।
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबले की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। तीनों ही वनडे मुकाबलों के लिए वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
इसी को लेकर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘पहले वाशिंगटन सुंदर को ओरिजिनल एशिया कप 2023 की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन फाइनल में उन्हें चोटिल अक्षर पटेल की जगह टीम में बुला लिया गया। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इसको देखकर यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम इस समय ऑफ स्पिनर को ढूंढ रही है।’
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, ‘भारतीय टीम को इस गलती का एहसास हो चुका है कि उन्होंने टीम में ऑफ स्पिनर को शामिल ना करके बहुत ही गलत काम किया है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि वो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन इस समय अश्विन और सुंदर की क्या जरूरत है यह बात मुझे समझ नहीं आ रही है। चयनकर्ता एक गलती को छुपाने के लिए दूसरी गलती कर रहे हैं।’
हरभजन सिंह का मानना ना ही सुंदर और ना ही अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘आप तीन स्पिनर्स को अपनी टीम में नहीं चुनेंगे। आप ज्यादातर दो को ही चुनना चाहेंगे। रवींद्र जडेजा का खेलना पक्का है और दूसरे स्पिनर होंगे कुलदीप यादव। इन दोनों की जगह पूरी तरह से कंफर्म है। इसलिए मुझे लगता है कि सुंदर और अश्विन दोनों को ही मौका नहीं दिया जाएगा।
28 सितंबर तक इन दोनों ही ऑफ स्पिनर के ऊपर तगड़ी निगाहें रखी जाएंगी। आप वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन दोनों को ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहेंगे। यह बात भी साफ है कि आप दो ऑफ स्पिनर को टीम में नहीं रखेंगे।’