(Image Credit- Instagram)
Nitish Kumar Reddy पहले ही बता चुके हैं कि वो विराट कोहली के फैन हैं, साथ ही उनका सपना पूरा हो गया है विराट के साथ खेलने का। इस बीच रेड्डी के परिवार की एक तस्वीर सामने आई है, जहां इस तस्वीर का कनेक्शन विराट कोहली से है।
विराट को लेकर बयान दिया था Nitish Kumar Reddy ने
कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, उस वीडियो में Nitish Kumar Reddy ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया था। रेड्डी ने अपने बयान में कहा था कि- मैं बचपन से विराट कोहली भाई का बहुत बड़ा फैन था, साथ ही मैं विराट भाई के हर मैच देखता था और शतक के बाद जो वो जश्न मनाते थे वो मुझे काफी पसंद आते थे। आगे इस खिलाड़ी ने कहा था कि- मैं अपनी उम्र को कैलकुलेट करता था और देखता था कि मैं जब इंडिया के लिए डेब्यू करो तो वो संन्यास ना ले ले।
अनुष्का भाभी से मिली Nitish Kumar Reddy की Family
*Melbourne से Nitish Kumar Reddy के परिवार की एक तस्वीर सामने आई है।
*इस तस्वीर में रेड्डी के परिवार के साथ नजर आई विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा।
*जहां तस्वीर में मौजूद थे नीतीश के पिता जी, माता जी और उनकी बहन भी।
*अब फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रही है ये वाली तस्वीर।
एक नजर डालते हैं इस वायरल हुई तस्वीर पर भी
Anushka Sharma with Nitish Kumar Reddy’s family at the MCG. ❤️ pic.twitter.com/KD8CE1Qvcb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2024
Nitish Kumar Reddy से जुड़ा एक नया वीडियो आया सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
Sunil Gavaskar ने इस युवा बल्लेबाज को लेकर बयान दिया
नीतीश कुमार रेड्डी ने काफी मुश्किल समय में टीम इंडिया की पारी को संभाला था, इस दौरान वो लगातार चौके और छक्कों में डील कर रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी रेड्डी के फैन हो गए थे, इस बीच अब Sunil Gavaskar ने भी इस खिलाड़ी के लिए बड़ा बयान दे डाला है। Sunil Gavaskar अपने बयान में कहा कि- मैं भगवान से यही दुआ करूंगा कि भविष्य में भी नीतीश कुमार रेड्डी मानसिक रूप से इतने ही मजबूत रहे जितना वो चौथे टेस्ट के खेल के तीसरे दिन नजर आए हैं। सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि- नीतीश कुमार रेड्डी ने ये दिखाया कि वो परिस्थिति के तहत अपने शॉट्स खेल रहे हैं और उनके शॉट सेलेक्शन बिल्कुल ठीक थे।