Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)
Sachin Tendulkar: भारतीय दिग्गज खिलाड़ी मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दो दशक तक अपने शानदार खेल से फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आए हैं। अपने पूरे करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर ने युवाओं को क्रिकेट को भविष्य चुनने की प्रेरणा दी। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को ट्रिब्यूट देने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में उनकी प्रतिमा बनाई गई है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन वानखेड़े स्टेडियम में दिग्गज सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहा है।
1 नवंबर को होगा Sachin Tendulkar की प्रतिमा का अनावरण
आपको बता दें तेंदुलकर का प्रतिमा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेटर के जीवन के 50 वर्षों के सम्मान के रूप में स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) स्टैंड पर स्थापित की गई है। सचिन तेंदुलकर ने अप्रैल 2023 में अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। 1 नवंबर 2023 को अनावरण समारोह के दिन खुद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) वहां उपस्थित रहेंगे। साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड स्थापित किए हैं, जिसे तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी ज्यादा मुश्किल है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 664 मैचों में 34,357 रन बनाए हैं। तेंदुलकर ने टेस्ट करियर में 15,921 रन और वनडे में 18,426 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा भी अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में कहा था। नवंबर 2013 में सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। सचिन तेंदुलकर ने 2012 में ही वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
यह भी पढ़े- कहीं आपने भी तो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट 11,000 रुपए में तो नहीं खरीद लिए?
वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ अगला मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म दिखाते हुए नजर आ रही है। टीम 6 मैच में 6 जीत और 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। टीम का अगला मुकाबला 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पूरी तरह पक्की कर लेगी।