BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वानखेड़े में सभी ने देखे हार्दिक पांड्या की आंखों में आंसू, 8वीं हार के बाद कप्तान की हुई बोलती बंद

वानखेड़े में सभी ने देखे हार्दिक पांड्या की आंखों में आंसू 8वीं हार के बाद कप्तान की हुई बोलती बंद

वानखेड़े में सभी ने देखे हार्दिक पांड्या की आंखों में आंसू 8वीं हार के बाद कप्तान की हुई बोलती बंद

Hardik Pandya (Pic Source-X)

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI टीम का इस सीजन बुरा हाल रहा है, जहां कल KKR के खिलाफ भी इस टीम को हार मिली। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई टीम मैच जीत जाएगी, लेकिन अय्यर के गेंदबाजों ने टीम का कमबैक कराया। तो अपनी टीम को हारता हुआ देख कप्तान हार्दिक की शक्ल देखने लायक थी।

सफर खत्म हो चुका है एक तरह से MI टीम का

हार्दिक पांड्या को जब टीम का कप्तान बनाया गया था, तब सभी को लगा कि जैसे पांड्या ने GT की शानदार कप्तानी की थी वैसा ही कुछ वो मुंबई टीम के साथ भी करेंगे। लेकिन ना तो हार्दिक कप्तानी में कुछ कर पाए और ना ही बल्लेबाजी-गेंदबाजी में उनका कुछ हुआ। इसी के साथ ही MI टीम 11 में से 8 मैच हार चुकी है और अब ये टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी। ऐसा ही कुछ हाल इस बार RCB टीम का भी है और ये टीम भी प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाएगी इस बार।

कैसे-तैसे हार्दिक पांड्या ने अपना रोना रोका था

*KKR टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए MI टीम को वानखेड़े के मैदान पर दी मात।
*MI टीम के बल्लेबाजों ने किया सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, सिर्फ SKY का ही चला बल्ला।
*खुद की टीम को हारता हुआ देख कप्तान हार्दिक पांड्या ने पकड़ लिया था सिर।
*कप्तान की आंखों में नजर आए थोड़े आंसू, कैमरा देखते ही हुए फिर से नॉर्मल।

KKR टीम में खुशी की अलग ही लहर नजर आई जीत के बाद

View this post on Instagram

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

फैन्स ने किया रोहित और हार्दिक को ट्रोल

दूसरी ओर KKR के खिलाफ बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या सुपर फ्लॉप साबित हुए थे, जिसके बाद फैन्स का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा। फैन्स ने ट्वीट कर लिखा कि, ये दोनों IPL में कुछ नहीं कर पाए तो टी20 वर्ल्ड कप में क्या करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित आपको कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और हार्दिक को उप कप्तान बनाया गया है।

Exit mobile version