Jasprit Bumrah And Sanjana Ganesan (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों New York में क्रिकेट के अलावा जमकर सैर-सपाटा भी कर रहे है , जहां इस लिस्ट में Jasprit Bumrah का नाम भी शामिल है। जो साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ वाइफ Sanjana Ganesan संग घूमते हुए कई बार स्पॉट हुए हैं, इस बीच बुमराह ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देख फैन्स को एक मशहूर टीवी शो की याद आ गई है।
Jasprit Bumrah की वाइफ कवर कर रही हैं ये टी20 वर्ल्ड कप
एक तरफ Jasprit Bumrah टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, तो दूसरी ओर उनकी वाइफ भी ये मेगा टूर्नामेंट कवर कर रही हैं। दरअसल, Sanjana Ganesan इस टूर्नामेंट में बतौर एंकर काम कर रही हैं, जहां उनके वीडियो ICC के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देखने को मिल जाते हैं। इस दौरान Sanjana खिलाड़ियों के इंटरव्यू लेती हैं, साथ ही पूर्व खिलाड़ियों से मैच के बारे में भी बातचीत करती हैं।
जब Jasprit Bumrah वाइफ Sanjana को लेकर पहुंचे खास जगह…
*Jasprit Bumrah ने वाइफ Sanjana संग कुछ खास तस्वीरों को किया शेयर।
*जहां ये कपल पहुंचा था मशूहर शो Friends के सेट पर, जो है New York में।
*साथ ही बुमराह और संजना गणेशन शो वाले पोज भी देते हुए नजर आए थे।
*कमेंट बॉक्स में फैन्स ने लिखा- पाक के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना।
Jasprit Bumrah का ये पोस्ट आपको काफी पसंद आएगा
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
एक नजर डालते हैं Sanjana Ganesan की तस्वीर पर भी
A post shared by Sanjana Ganesan (@sanjanaganesan)
टीम इंडिया के तीन मैच बाकी हैं ग्रुप स्टेज में
दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अभी तक अपना एक ही ग्रुप स्टेज मैच खेला है, वो मैच आयरलैंड के खिलाफ था और उसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। वहीं अब टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान से 9 जून को है, तो तीसरा मैच यूएसए से 12 जून को है और फिर रोहित की सेना अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच कनाडा से 15 जून के दिन खेलेगी। वैसे इस ग्रुप में एक उलटफेर हो चुका है और USA की टीम पाकिस्तान को मात दे चुकी है।