
Sourav Ganguly, Virat Kohli and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने व्हाइट बॉल क्रिकेटर के रूप में विराट कोहली की क्षमताओं पर भरोसा जताया है। गांगुली का मानना है कि, आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में विराट बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, गांगुली ने ये भी माना कि पर्थ में सीरीज के शुरुआती मैच में शानदार शतक के बावजूद, पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली की फॉर्म में गिरावट को देखकर वह आश्चर्यचकित थे।
Sourav Ganguly ने Virat Kohli को खराब फॉर्म से बाहर आने की सलाह
Revsportz वीडियो में सौरव गांगुली ने कहा कि, “विराट कोहली जीवन में एक बार मिलने वाले क्रिकेटर हैं, जैसे झूलन हैं, जैसे मिताली हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80 शतक लगाना अविश्वसनीय है। मेरे लिए, वह सफेद गेंद का सबसे महान खिलाड़ी है जिसे दुनिया ने देखा है।
लेकिन पर्थ में शतक के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं वास्तव में आश्चर्यचकित था। इससे पहले उन्होंने यहां (भारत में) संघर्ष किया था, लेकिन मैंने सोचा कि पर्थ में शतक के बाद, यह उनके लिए एक बड़ी सीरीज होगी।”
गांगुली ने आगे कहा कि, अपने करियर में 80 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाना अविश्वसनीय बात है ,मेरे लिए, वह शायद दुनिया के सबसे महान व्हाइट बॉल क्रिकेटर है। हालांकि, गांगुली को लगता है कि टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को अभी बहुत कुछ करना है। विराट कोहली में अभी काफी क्रिकेट बाकी है, उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड का आगामी दौरा बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से भारत की 1-3 से हार के दौरान कोहली को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। जहां स्टार बल्लेबाज ने पर्थ में शतक के साथ सीरीज की शुरुआत की, वहीं बाकी मैचों में वह सिर्फ 95 रन ही बना सके। ऑफ-स्टंप के बाहर वाली गेंदों पर उनकी कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई, 10 पारियों में वह आठ बार विकेट के पीछे या स्लिप में कैच देकर आउट हुए।
ऐसे में गांगुली ने कोहली को आगाह किया कि ब्रिटेन में स्विंग और सीम के अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए इंग्लैंड में चुनौती ऑस्ट्रेलिया से भी अधिक कठिन हो सकती है। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपने अगले संस्करण की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ करेगा।