Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर सभी की निगाहे स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर होगी। चूंकि इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऐसे में भारतीय फैन्स की उम्मीदें कोहली से कुछ ज्यादा होंगी। उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल की बल्लेबाजी की। विराट ने 14 मैचों में 139.82 की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक भी शामिल थे। लेकिन वह अपने फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बरकरार नहीं रख सके।
इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने विराट कोहली की सराहना की है और कहा कि वह भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुश्किल समय ज्यादा वक्त तक नहीं रहता।
गेल ने की विराट की तारीफ
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में क्रिस गेल ने कहा, कठिन समय ज्यादा देर तक नहीं रहता। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली शारीरिक रूप के साथ-साथ मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं। इसलिए उनके इस वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेने का कोई कारण नहीं है। गिल ने कहा हर खिलाड़ी इस दौर से गुजरता है।
उन्होंने कहा, खिलाड़ी के तौर पर हम हमेशा ऐसे दौर से गुजरते हैं जहां चीजें थोड़ी मुश्किल लगती हैं और खुद को उबारने के लिए सकारात्मकता की जरूरत होती है। जब एक बार हम लय में वापस आ जाते हैं, तो हमें पता है कि हम कितने खतरनाक हो सकते हैं।
इससे पहले विराट कोहली ने यह स्वीकार किया है कि भारतीय टीम इस मेगा टूर्नामेंट में दबाव में होगी, क्योंकि पिछले 10 सालों से मेन इन ब्लू ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। साथ ही यह भी कहा कि टीम इंडिया इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है, क्योंकि टूर्नामेंट घरेलू सरजमीं पर खेला जा रहा है।
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और समापन 19 नवंबर को होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। वहीं पाकिस्तान के साथ मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियम पूरी तरह नहीं हैं तैयार! BCCI ने दिए 500 करोड़