BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“वह मेरे दोस्त या भाई नहीं, बल्कि….”- खलील अहमद ने एमएस धोनी को लेकर दिया ऐसा बयान

वह मेरे दोस्त या भाई नहीं बल्कि- खलील अहमद ने एमएस धोनी को लेकर दिया ऐसा बयान

वह मेरे दोस्त या भाई नहीं बल्कि- खलील अहमद ने एमएस धोनी को लेकर दिया ऐसा बयान

Khaleel Ahmed. (Photo Source: Twitter)

Khaleel Ahmed on MS Dhoni: भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने महान क्रिकेटर एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है। खलील अहमद ने कहा है कि एमएस धोनी उनके दोस्त नहीं हैं, बल्कि उनके गुरु हैं। आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद खलील अहमद को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रिजर्व प्लेयर्स में रखा गया था।

इसी के साथ खलील अब टेस्ट सीरीज के दावेदार भी बन गए हैं। दरअसल टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज चाहिए। ऐसे में अर्शदीप को उस सीरीज में मौका मिल सकता है।

खलील अहमद ने उस समय टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, जब एमएस धोनी टीम इंडिया का हिस्सा थे। खलील ने एशिया कप 2018 के साथ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने टीम के साथ अलग-अलग देशों की यात्रा की और न्यूजीलैंड में धोनी द्वारा तेज गेंदबाज को फूल दिए जाने की तस्वीर वायरल हुई।

एमएस धोनी ने पूरा किया था खलील अहमद का ये सपना

इसी तस्वीर को लेकर खलील ने बात की और पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को लेकर ये भी बताया कि उन्होंने पहले ओवर में गेंदबाजी करने के उनके सपने को सच कर दिया। आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर खलील अहमद ने कहा, उस यादगार पल को याद किया जब रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी कर रहे धोनी ने उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ पहला ओवर फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

खलील ने आगे कहा, “बचपन से ही मैं भारत की ओर से पहला ओवर करने वाला गेंदबाज बनना चाहता था, क्योंकि मैंने जहीर खान को बड़ा होते हुए देखा था। एशिया कप में माही भाई ने मुझे पहला ओवर फेंकने के लिए कहा। मैं इतनी तेजी से भागा और टीम से दूर भागा कि मुझे लगा कि अगर मैंने समय दिया तो शायद वह अपना मन न बदल लें।”

Exit mobile version