BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“वह भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर हीरा है”- जसप्रीत बुमराह की तारीफ में आर अश्विन का बयान

वह भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर हीरा है- जसप्रीत बुमराह की तारीफ में आर अश्विन का बयान

वह भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर हीरा है- जसप्रीत बुमराह की तारीफ में आर अश्विन का बयान

Jasprit Bumrah & R Ashwin (Photo Source: X)

वर्ल्ड के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने मौजूदा दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर भारत की 280 रन की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच के बाद उन्होंने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बड़ी प्रशंसा की है। अश्विन के मुताबिक, 30 वर्षीय दाएं हाथ का तेज गेंदबाज इस समय भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर हीरा है। 

जसप्रीत बुमराह की तारीफ में आर अश्विन ने दिया बड़ा बयान

अश्विन की तरह, बुमराह ने भी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में भारत के लिए आक्रामक प्रदर्शन किया था। यह टेस्ट  मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। चेन्नई टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद 6 विकेट निकालने वाले आर अश्विन ने अपने हिंदी के यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर कहा, “जसप्रीत बुमराह एक फास्ट बॉलर है। इतनी धूम में वह 145kmph पर गेंद डालता जाता है।

वह इतनी मेहनत करता है। वह इस समय इंडियन क्रिकेट में ताज पहनाया हुआ गहना (क्राउंड ज्वेल) है। इंडियन क्रिकेट का आजकल कोहिनूर डायमंड है यार जसप्रीत बुमराह। कपिल देव के बाद कोई ऐसा फास्ट बॉलर आया है क्या? एक बंदा आया है जसप्रीत बुमराह जो आपको मैच जिता रहा है।”

अश्विन ने आगे कहा कि, “लोग कहते हैं कि वह इंजर्ड हो गया तो काहे का फिटेस्ट क्रिकेटर है…भाई एक मर्सडीज और एक लॉरी (ट्रक) में फर्क है। अगर आप मर्सडीज बेंज चलाएंगे तो उसका चलाना महंगा है, स्पेयर पार्ट्स महंगा है। टिपर लॉरी सोचो कैसा है, वह नोर्थ से लेकर साउथ तक जाएगा, पूरा लोड लेकर।

फास्ट बॉलर एक लॉरी है, जिसका ब्रेक डाउन (खराबी) होगा ही। इतना मेहनत करके वह स्ट्रेस फ्रैक्चर के बाद आया। वह इस समय 145 डाल रहा है। उसको क्रेडिट दो यार। मैं हमेशा बोलता हूं यार कि वह भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर हीरा है।”

Exit mobile version