BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘वह बार-बार वही गलती कर रही..’- शेफाली वर्मा के प्रदर्शन पर बुरी तरह भड़की अंजुम चोपड़ा

#image_title

Shafali Verma Anjum Chopra (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बोर्ड पर लगाए थे।

कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद (54 रन) और स्मृति मंधाना के (38 रन) के बल पर भारत ने 22 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। शेफाली वर्मा एक बार फिर निराशाजनक अंदाज में विकेट गंवाते हुए नजर आई। पूर्व भारतीय दिग्गज महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा का कहना है कि शेफाली वर्मा एक ही गलती बार-बार दोहरा रही है।

ओपनर के रूप में तैयार रहने की जरूरत है- अंजुम चोपड़ा

पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा बांग्लादेश की युवा तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर की जमकर तारीफ करते हुए नजर आई। जिन्होंने शेफाली वर्मा को शून्य रन पर पवेलियन भेजा। अंजुम चोपड़ा ने YT चैनल पर एक वीडियो में कहा, ‘जब भारत बल्लेबाजी करने आया तो मैंने उसी चीज की कमी देखी खासकर शेफाली वर्मा की।’

‘बांग्लादेश ने अपने लाइनअप में केवल एक तेज गेंदबाज को मौका दिया। मारूफा अख्तर एक बहुत ही युवा खिलाड़ी है हमने उन्हें फरवरी में टी-20 वर्ल्ड कप में देखा था, उनके पास गति है और स्विंग भी है। लेकिन आपको एक ओपनर के रूप में थोड़ा तैयार रहना चाहिए।’

यह भी पढ़े- जुलाई 10- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

उसने खुद पर काम नहीं किया- अंजुम चोपड़ा

अंजुम चोपड़ा ने शेफाली वर्मा की काफी ज्यादा आलोचना की, क्योंकि वह टॉप ऑर्डर में बिना कोई प्रभाव छोड़े विकेट गंवा बैठी थी। अंजुम चोपड़ा ने आगे कहा, ‘शेफाली वर्मा ने एक बार फिर वही गलती की। वह फ्रंट पैड के आस-पास खेली और अपना खाता खोले बिना LBW आउट हो गई।’

‘इससे एक इम्पैक्ट पैदा होगा कि वह शून्य पर आउट हो गई, और उससे भी बड़ा इम्पैक्ट यह था वह किस तरह से आउट हुई। इसका मतलब है कि आपने खुद पर काम नहीं किया है और अगर किया है तो यह पर्याप्त नहीं था।’

अंजुम चोपड़ा का यह भी कहना है कि, भारतीय कोचिंग स्टॉफ और खुद शेफाली वर्मा को आगामी मैचों में अपनी तकनीकी कमियों पर काम करना चाहिए। ‘सीजन या सीरीज के शुरूआती मैच में आप यह गलती न करें। जब आप रन बना रहे हों तो अगर आप इसी तरह खेलते हैं तो यह समझ में आता है इसलिए यह एक सावधानी है और होमवर्क भी है।’

Exit mobile version