Babar Azam (Photo Source: Getty Images)
बाबर आजम इस वक्त अपने करियर में बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैचों में वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने बाबर आजम को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। वसीम ने बताया कि कप्तान के तौर पर बाबर बहुत जिद्दी थे और जब भी चयन समिति टीम में बदलाव करती थी तो वे परेशान हो जाते थे।
बाबर आजम बदलाव स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे- मोहम्मद वसीम
मोहम्मद वसीम ने Cricket Pakistan पर बात करते हुए बताया,
उसे समझाना बहुत कष्टदायक था कि बदलाव के क्या फायदे हैं। वह बहुत जिद्दी था और मैंने उसे कुछ फैसलों में शामिल करने के लिए अपनी सीमाओं को लांघ दिया। वह बदलाव स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2020 में बाबर आजम को सभी फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया था। बाबर की कप्तानी में टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल और 2022 के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन, फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया।
हालांकि, बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर आजम को वापस से व्हाइट-बॉल क्रिकेट की कप्तानी सौंपी थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पाकिस्तान भारत और अमेरिका के खिलाफ मैच हारकर ग्रुप स्टेज राउंड के बाद ही बाहर हो गई थी।
मोहम्मद वसीम ने आगे यह भी बताया कि चार कोचों ने कुछ खिलाड़ियों के नाम दिए थे, जो टीम के लिए सहीं नहीं थे। उन्होंने उन खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की कोशिश की, लेकिन मैनेजमेंट ने वापस बुला लिया।
मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन चार कोचों ने कहा कि कुछ खिलाड़ी टीम के लिए कैंसर है। अगर वे टीम का हिस्सा हैं, तो पाकिस्तान जीत नहीं सकता। मैंने उन्हें टीम से निकालने की कोशिश की, लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें वापस बुला लिया।
मोहम्मद वसीम ने दिसंबर 2020 से दिसंबर 2022 तक पाकिस्तान मेन्स क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम किया है। वर्तमान में वसीम पाकिस्तान महिला टीम के हेड कोच के रूप में कार्यरत है।