
Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)
अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने गुरुवार को भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रमजान के दौरान ‘रोजा’ नहीं रखने के लिए उनको अपराधी करार दिया है। मौलाना का कहना है कि मोहम्मद शमी ने रमजान में रोजा न रखकर गुनाह किया है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं। उन्हें खुदा को जवाब देना होगा।
शमी के रोजा नहीं रखने पर मचा बवाल
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा, “अनिवार्य कर्तव्यों में से एक रोज़ा (उपवास) है। अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोज़ा नहीं रखता है, तो वह बड़ा अपराधी है। भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ पी लिया। लोग उन्हें देख रहे थे। अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं। ऐसी हालत में उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी पी लिया, इससे लोगों में गलत संदेश जाता है।
इसी बीच मोहम्मद शमी के चचेरे भाई डॉ. मुमताज ने कहा, “शमी देश के लिए खेल रहे हैं। कई पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रोजा नहीं रखा है और मैच खेल रहे हैं, इसलिए यह कोई नई बात नहीं है। यह बहुत शर्मनाक है कि उनके बारे में ऐसी बातें कही जा रही हैं। हम मोहम्मद शमी से कहेंगे कि वह इन बातों पर ध्यान न दें और 9 मार्च को होने वाले मैच की तैयारी करें।”
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के दौरान मोहम्मद शमी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस फोटो में शमी फील्डिंग के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आए। इसको लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी बेहद खफा हो गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में शमी का प्रदर्शन
मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप-2 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। वे 4 मैचों में 4.96 की इकोनॉमी से 8 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट झटके थे। अब शमी टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर खिताब दिलाना चाहेंगे।