Usain Bolt and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले दुनिया के सबसे तेज धावक रहे जमैका के उसेन बोल्ट (Usain Bolt) ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रशंसा करते हुए बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि कोहली टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। और अब वह अपना कुल छठा टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए एकदम तैयार हैं।
हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले बोल्ट ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उसेन को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। तो वहीं अब वे अपने जीवन के शुरुआती समय में क्रिकेट के प्रभाव और उन खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए नजर आए हैं, जो उन्हें पसंद हैं।
उसेन बोल्ट ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले न्यूज एंजेसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उसेन बोल्ट ने कहा- इतने वर्षों में मेरे बड़े होते हुए पसंदीदा क्रिकेटर वसीम अकरम थे, क्योंकि उनके पास स्विंग करती हुई याॅर्कर गेंद थी। साथ ही कर्टनी वाॅल्श, कर्टनी एम्ब्रोस, ये सभी लोग जिनकी मैंने वर्षों से तारीफ की है, वे अपने क्षेत्र में इतने प्रभावशाली थे। अपने पिता की तरह मैं भी वेस्टइंडीज को सपोर्ट करता हूं।
बोल्ट ने आगे कहा- लेकिन हां, मैं सचिन तेंदुलकर का भी फैन रहा हूं, और ब्रायन लारा तो मेरे बड़े होते हुए जीवन का हिस्सा था। इसके अलावा जब उनसे विराट कोहली को लेकर कुछ कहने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा- विराट कोहली निश्चित तौर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
दूसरी ओर, आपको आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बारे में जानकारी दें तो इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मुख्य टूर्नामेंट 2 जून से शुरू होगा और पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा।