England Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी। पहले दिन शुभमन गिल को आउट करने वाले एंडरसन ने दूसरे दिन अश्विन को 20 रन के निजी स्कोर पर आउट कर महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद दोहरा शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल (209) को गलत शॉट खेलने पर मजबूर किया।
इस तरह इसके साथ ही इंग्लिश गेंदबाज 700 टेस्ट विकेट के और करीब पहुंच गए हैं। वह इस जादुई आंकड़े से सिर्फ 7 विकेट दूर हैं। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
आपको बता दें जेम्स एंडरसन (James Anderson) टेस्ट में भारत के खिलाफ सर्वकालिक विकेट लीडिंग गेंदबाज भी है, जिनके नाम 36 मैचों में 142 विकेट है। इसके अलावा वह लाला अमरनाथ को पीछे छोड़ते हुए भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। 41 साल की उम्र में इस शानदार प्रदर्शन के लिए फैन्स ने सोशल मीडिया पर इंग्लिश गेंदबाज की जमकर सराहना की और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-
James Anderson in Test cricket.
– The GOAT 🐐 pic.twitter.com/mlbxiMsbCH
— AaDii (@aadii_077) February 3, 2024
James Anderson, at the age of 41, bowling in a flat pitch in Vizag:
25-4-47-3. ⭐🔥 pic.twitter.com/GNIDm2j53u
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 3, 2024
भारत ने पहली पारी में बनाए 396 रन
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम पहली पारी में 396 रन बनाने में कामयाब रही। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जमाते हुए इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया। उन्होंने 290 गेंदों में 19 चौके और 7 छक्के की मदद से 209 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज 35 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए।
इंग्लैंड की ओर से लगभग सभी गेंदबाजों ने अच्छा योगदान दिया। एंडरसन के 3 विकेट के अलावा। रेहान अहमद और शोएब बशीर की स्पिन जोड़ी ने 3-3 विकेट निकाले। वहीं टॉम हार्टले को एक विकेट मिला।