Steve Smith & Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम इसी साल नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा, वहीं फिर बाकी मैच एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।
आगामी टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहने वाले हैं। इसी बीच, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें तीनों फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया है।
उसका सामना करना हमेशा चुनौती बनी रहेगी- स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,
वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, चाहे मैं उनका सामना नई गेंद से करूं, थोड़ी पुरानी गेंद से या फिर पुरानी गेंद से। उनके पास इन सभी के साथ बेहतरीन स्किल है। वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, यकीनन तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। यह हमेशा एक चुनौती बनी रहेगी।
From one great to another! 👏🏻
The #ToughestRivalry intensifies as Australia’s finest, #SteveSmith, showers praise on #JaspritBumrah, eagerly anticipating their next face-off down under starting November 22nd! pic.twitter.com/fnY5sR7AoA
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 21, 2024
स्टीव स्मिथ और बुमराह ने अब तक पांच टेस्ट पारियों में एक-दूसरे का सामना किया है। स्मिथ ने 114 गेंदों में 52 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं, बुमराह के खिलाफ उनका औसत 52 का है। जबकि भारतीय तेज गेंदबाज का स्मिथ के खिलाफ बॉलिंग स्ट्राइक रेट 114 का है।
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों में 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट लेकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है भारत
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में 86 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 90 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम को घर में भारत के खिलाफ पिछली दोनों टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। रोहित शर्मा एंड कंपनी की मंशा अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने की है।