Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले चार मैच जीतने के बाद, टीम इंडिया आज धर्मशाला में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस बड़े मुकाबले से पहले, भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो “फॉलो द ब्लूज़” से विशेष रूप से बात करते हुए न्यूजीलैंड का सामना करने पर अपने विचार व्यक्त किए।
स्टार स्पोर्ट्स के शो “फॉलो द ब्लूज़” में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि, “वे एक बहुत ही प्रोफेशनल टीम हैं और वे एक बहुत ही संतुलित पक्ष भी हैं। उनके पास क्रिकेट खेलने का एक बहुत ही सही तरीका है लेकिन उस सही तरीके के भीतर वे बहुत सुसंगत हैं और यही उनकी लगातार सफलता का कारण है। वे बहुत ही सुसंगत हैं जिस तरह से उन्होंने अपना क्रिकेट खेला है, उसका श्रेय उन्हें जाता है।”
विराट कोहली ने जमकर की न्यूजीलैंड टीम की तारीफ
कोहली ने आगे न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार मिल रही हार को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, “कोई भी टीम जो उनके खिलाफ खेलती है, उसे स्पष्ट रूप से उस लय को तोड़ने और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ खेलने के तरीके खोजने होंगे, जो अंततः तय करेगा कि आप उनकी निरंतरता का सामना कर पाएंगे या नहीं क्योंकि वे ऐसी टीम नहीं हैं जो कई गलतियां करे और यही उनकी ताकत रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यदि आप कई गलतियां नहीं करते हैं, तो आपके पास अक्सर मैच जीतने का एक बड़ा मौका होता है। इसलिए, जैसा कि मैंने कहा, इसका पूरा श्रेय उनकी संरचना को जाता है उनका क्रिकेट।”
पिछले 6-7 सालों में न्यूजीलैंड के क्रिकेट पर विराट कोहली: उन्होंने कहा कि, “जिस तरह से वे पिछले 6-7 वर्षों में विश्व क्रिकेट में आए हैं, 2015 के फाइनलिस्ट, 2019 के फाइनलिस्ट और उन्होंने हमें आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी हराया है , तो इसके लिए हां उन्हें बड़ा श्रेय उन्हें जाता है।”
वहीं अगर कोहली के न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवर ऑल परफॉर्मेंस को देखें तो वह कमाल का रहा है कोहली ने 29 मैचों में 1433 रन बनाए हैं। इस दौरान 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। फैंस आज के मैच में भी कोहली से इसी तरह की प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
यह भी पढ़ें: बदला लेना है भारतीय टीम का सबसे बड़ा टारगेट