वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं। वहीं कई खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं देने की मांग हो रही है। दरअसल, कुछ दिग्गज खिलाड़ियो का मानना है कि भारतीय टीम में अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।
WTC Final में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। उनके खराब प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े हुए। यहां तक कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की भी चर्चा तेज हो गई है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने वेस्टइंडीज दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की।
उन्होंने सभी फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है- वसीम जाफर
बता दें कि एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि, बेशक यशस्वी उनमें से एक हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। चाहे वो आईपीएल हो, डोमेस्टिक क्रिकेट हो या फिर इंडिया ए के मैच हो। मुझे लगता है उन्हें इस स्क्वॉड का हिस्सा होने की जरूरत है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, उन्हें इस बार मौका भी दिया गया था। वह टीम का हिस्सा भी थे लेकिन शुभमन गिल और रोहित शर्मा खेल रहे थे, इसलिए उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। मुझे लगता है उन्हें टीम का हिस्सा बनाए रखना चाहिए। जिससे उनके क्रिकेट में और विकास हो ताकि जब भी उन्हें ऐसा कोई मौका मिले तो वह इसके लिए तैयार रहें।
बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में शुभमन गिल को खेलने का मौका दिया गया, जिसके कारण यशस्वी जायसवाल को बेंच पर बैठना पड़ा था। वहीं रविचंद्रन अश्विन भी इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।