Yuzvendra Chahal And Wasim Jaffer (Photo Source: Twitter)
भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच बीते रविवार को पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि पहले टी-20 मैच में भी टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब भारतीय टीम की हार पर भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, उन्होंने भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने चौथा ओवर क्यों नहीं डाला?
बहुत आश्चर्य की बात है कि चहल ने अपना चौथा ओवर नहीं फेंका- वसीम जाफर
ESPNcricinfo पर बातचीत करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि, बहुत आश्चर्य की बात है कि चहल ने अपना चौथा ओवर नहीं फेंका और यहां तक कि उस दौरान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी गेंदबाजी नहीं की। यह देखकर बहुत आश्चर्य हुआ। मैंने सोचा था कि वह 18वां ओवर डालेंगे, उन्हें कम से कम 19वां ओवर जरूर डालना चाहिए था।
दरअसल, पहली पारी में टीम इंडिया द्वारा सिर्फ 152 रन बनाने के बाद, भारत को गेंद से शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत थी। भारत ने भी अच्छी शुरुआत की और विंडीज के सलामी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, लेकिन निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के आने से खेल का रुख बदल गया। हाल ही में समाप्त हुए मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था और भारत के खिलाफ अब तक दोनों T20I मैचों में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है।
निकोलस पूरन की शानदार पारी पर बातचीत करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि वह (निकोलस पूरन) इस समय जिस तरह की फॉर्म और आत्मविश्वास में हैं, वह निश्चित रूप से इस समय बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। बता दें कि निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में 67 रन बनाए, जिससे वेस्टइंडीज को पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने में मदद मिली है।
यहां पढ़ें: क्या शादी से बदलेगी सरफराज खान की किस्मत? फैंस को अचानक दिया जीवन की नई पारी का सरप्राइज