Skip to main content

ताजा खबर

वसीम जाफर ने बताया, तीसरे T20I मैच के दौरान क्या होगी हार्दिक पांड्या के लिए सबसे बड़ी चुनौती

 

Wasim Jaffer, Hardik Pandya and Shivam Mavi (Image Source: BCCI/Instagram)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज 8 अगस्त को खेला जाएगा और टीम इंडिया के लिए ये करो या मरो वाला होगा। इस दौरे पर भारत ने कई एक्सपेरिमेंट किए हो अभी तक टीम के पक्ष में काम नहीं कर पाए हैं। ऐसे में आने वाले मैच में भारतीय टीम को एक सही रणनीति के साथ उतरना होगा। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या की कप्तानी की काफी आलोचना भी हो रही है क्योंकि वो गेंदबाजों का सही उपयोग नहीं कर रहे हैं।

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बताया कि अक्षर पटेल का अच्छी तरह से उपयोग करना हार्दिक पंड्या के लिए कठिन काम बन रहा है। हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल सीरीज के दूसरे टी20 मैच में एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं कर पाए। हालांकि वसीम जाफर ने भी ये भी बताया कि, पांड्या ने निकोलस पूरन के सामने अक्षर पटेल से गेंदबाजी क्यों नहीं करवाई।

अक्षर पटेल की गेंदबाजी और हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर बोले वसीम जाफर

जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि, “आईपीएल फ्रेंचाइजी से लेकर राष्ट्रीय टीम तक अक्षर पटेल के साथ यही समस्या रही है। जब भी कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज क्रीज पर आता है तो ऐसा लगता है कि वह गेंदबाजी नहीं करेगा। मैं समझ सकता हूं कि निकोलस पूरन कब स्ट्राइक पर हैं।

लेकिन मुझे लगा कि जब वह और शिमरोन हेटमायर आउट हुए, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि उन्होंने वहां गेंदबाजी नहीं की। जाहिर तौर पर, आपने युजवेंद्र चहल को अपना अंतिम ओवर फेंकने के लिए कहा था और मैं ईमानदारी से आश्चर्यचकित था कि उन्होंने गेंदबाजी नहीं की।”

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि पांड्या के लिए बाएं हाथ के स्पिनर का सही तरह से उपयोग करना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि उन्हें पहले T20I के दौरान पावरप्ले में गेंदबाजी करने का मौका मिला था लेकिन दूसरे मैच में उन्हें एक भी ओवर करने का मौका नहीं मिला। दूसरे टी20 मैच में युजवेंद्र चहल को अपने ओवरों का पूरा कोटा नहीं देने के लिए भी पांड्या को आलोचना का सामना करना पड़ा।

जाफर ने आगे कहा कि, “हार्दिक पांड्या के लिए यह एक चुनौती होने वाली है कि उन्हें कब और कैसे अक्षर पटेल का उपयोग करना है। पहले टी20 मैच में उन्होंने पावरप्ले में उन्हें बोल्ड किया था। निकोलस पूरन ने उन्हें छक्का और चौका मारा था और यह एक जोखिम है और आपको इसे लेने की जरूरत है।”

আরো ताजा खबर

‘मेरे पास भी वह है’ जब रोहित शर्मा ने स्वीकार किया था कि उनकी कप्तानी का तरीका धोनी की तरह है

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कई बार स्वीकार किया है कि उन्होंने कप्तानी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से सीखी है, और उनकी कप्तानी का...

तुषार देशपांडे की लंदन में एंकल की हुई सफल सर्जरी, पढ़ें बड़ी खबर 

Tushar Deshpande (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की लंदन में एंकल की सफल सर्जरी हो गई है। बता दें कि क्रिकेटर ने...

खिलाड़ियों के हित में BCCI ने उठाया ये बड़ा कदम, राज्य क्रिकेट बोर्डों को सौंपी एडवांस माॅनिटर प्रणाली

BCCI (Image Credit- Twittदुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानि की क्रिकेट की भारत में सर्वोच्च संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 1 अक्टूबर को खिलाड़ियों के हित...

IND vs BAN: भले ही उनके आंकड़े इतने बड़े नहीं है लेकिन…: पूर्व खिलाड़ी ने की जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा

Jasprit Bumrah (Source X)टीम इंडिया ने कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया और दो मैच की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने...