Wasim Jaffer And Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज कर WTC का खिताब अपने नाम करने में सफल रही।
इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टॉप आर्डर बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी निराश किया। हालांकि, मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया।
कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर का भी नाम शामिल है। उनका कहना है कि रहाणे ने WTC में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । साथ ही उनका मानना है कि रहाणे दवाब को झेलना जानते हैं।
वह दवाब झेलना जानते हैं- वसीम जाफर
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में वसीम जाफर ने कहा कि, जिस तरह से उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की वह काबिले तारीफ है। साथ ही उन्होंने दवाब भी झेला है। दरअसल जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो टीम इंडिया दोनों ही पारियों में दबाव में थी। भारत पहली पारी में बड़े स्कोर का पीछा कर रहा था और दूसरी पारी में भी यही कहानी थी। रहाणे ने दिखाया कि वह उस दवाब को झेल सकते हैं।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, जब वह अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं वह एक दम अलग नजर आएं। उम्मीद करता हूं कि वह आगे भी ऐसे ही खेलना जारी रखेंगे। बता दें अजिंक्य रहाणे ने WTC फाइनल के पहली पारी में 89 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने दूसरी पारी में 46 रन बनाए। इससे पहले आईपीएल 2023 में भी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।