Wasim Jaffer (Photo Source : Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां टीम इंडिया कैरिबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ODI सीरीज खेल चुकी है और अब इन दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेला जाना है। वहीं इन दिनों टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन जबरदस्त फॉर्म में हैं। बता दें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में तीन अर्धशतक लगाकर सबको काफी प्रभावित किया है। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही भारत 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रहा।
उनके इस प्रदर्शन की तारीफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी की है। बता दें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी ईशान किशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उनका कहना है कि, ईशान किशन को बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए अभी भी सुधार करने की जरूरत है। बता दें उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली का उदाहरण दिया और कहा कि रांची में जन्मे क्रिकेटर को अपनी शुरुआत को बड़े शतकों में बदलने की कला सीखनी चाहिए।
ईशान किशन को रोहित शर्मा और विराट कोहली से यह कला सीखनी चाहिए- वसीम जाफर
बता दें ESPNcricinfo को दिए एक इंटरव्यू में वसीम जाफर ने कहा कि, तीन मैचों में तीन अर्द्धशतक बनाने के बाद आप कहेंगे कि ईशान किशन इस लिस्ट में तीसरे सलामी बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्हें उन शुरुआतों को बड़े शतकों में बदलना सीखना होगा। इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा और विराट कोहली से यह कला सीखनी चाहिए।
वहीं तीसरे वनडे के बाद ईशान किशन ने खुद अपने प्रदर्शन पर खुलकर बात की और कहा कि लंबी पारी खेलने के लिए उन्हें अलर्ट रहना चाहिए था। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस सीरीज में यह सीखा है और आगामी मैचों में अपनी शुरुआत को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
बता दें मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ईशान किशन ने कहा कि, मैंने जो फिनिशिंग दी उससे मैं इतना खुश नहीं हूं। दरअसल सेट होने के बाद मुझे बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था। मेरे सीनियर्स ने मुझसे यही कहा था कि, मुझे रुकना चाहिए था और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था। अगली बार मैं यही कोशिश करूंगा, मैं सेट हो जाऊं और बड़ा स्कोर बनाऊं। दरअसल इस लेवल पर सेट होना महत्वपूर्ण है। आखिरी गेम को भूलना और 0 से शुरुआत करना महत्वपूर्ण है।
यहां पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को आगामी वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं मोहम्मद कैफ