
Champions Trophy 2025 (Image Credit- Twitter X)
Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्राॅफी का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि इस बार यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में आयोजित हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चैंपियंस ट्राॅफी टूर्नामेंट की ट्राॅफी इन दिनों वर्ल्ड टूर पर है। तो वहीं वर्ल्ड टूर के तहत यह ट्राॅफी इंग्लैंड पहुंची है, जिसकी फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि ट्राॅफी के इंग्लैंड पहुंचने के बाद, इस देखने के लिए फैंस के बीच काफी रोमांच देखने को मिला। इस दौरान यह ट्राॅफी साल 2017 के आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल के वेन्यू द ओवल मैदान पर भी पहुंची, जहां पाकिस्तान भारत को हराकर चैंपियन बनी थी।
तो वहीं इस दौरान ट्राॅफी के साथ इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ भी फोटो खिंचाते हुए नजर आए, जो पहली पारी इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने के लिए एकदम तैयार हैं। इसके अलावा ट्राॅफी की इंग्लैंड के कुछ मशहूर स्थानों जैसे टावर ब्रिज, बिग बेन, द लंडन आई, Piccadilly Circus और Borough Market में इसकी प्रदर्शन की गई, जहां फैंस काफी उत्साहित नजर आए।
ट्राॅफी के इंग्लैंड टूर से पहले यह पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टूर पूरा कर चुकी है, जहां फैंस इसका दीदार करते हुए नजर आए। तो वहीं अब अंत में यह ट्राॅफी इंडिया टूर पर आएगी, जहां मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली जैसे शहरों में फैंस इसका दीदार कर पाएंगे।
इंग्लैंड का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में इंग्लैंड अपने पहले मैच में 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस टूर्नामेंट इंग्लैंड जोस बटलर की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

