Skip to main content

ताजा खबर

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में युवराज सिंह-क्रिस गेल जैसे दिग्गज एक बार फिर धूम मचाने को हैं तैयार, जानें कब-कहां देखें मैच

Yuvraj Singh and Chris Gayle. (Photo Source: Getty Images)

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन का आयोजन 3 जुलाई से यूनाइटेड किंगडम में किया जा रहा है। जहां पहले दिन इंडिया चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इन दोनों टीमों के अलावा इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस भी हिस्सा ले रहे हैं।

सभी छह टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। शीर्ष की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल 12 जुलाई को खेले जाएंगे। इंग्लैंड में हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सभी मैच दो वेन्यू बर्मिंघम और नॉटिंघम में आयोजित होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले नॉटिंघम में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के दौरान इंडियंस चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की भी भिड़ंत होगी, जो शनिवार को बर्मिंघम में आमने-सामने होंगे।

ये दिग्गज ले रहे टूर्नामेंट में हिस्सा

आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, शाहिद अफरीदी, ब्रेट ली, यूनिस खान, आरोन फिंच, जैक कैलिस, डेल स्टेन, हर्षल गिब्स, क्रिस गेल, डैरेन सामी, इयान बेल, केविन पीटरसन, अंबाती रायडू और इरफान पठान जैसे दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे।

इस टूर्नामेंट का प्रसारण इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मुकाबलों को आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर देख सकते हैं। ये मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से 9 बजे तक खेले जाएंगे।

इन मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड पर देख सकते हैं। हर मैच के लिए पास की कीमत 19 रुपये हैं, जबकि पूरे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के लिए पास की कीमत 89 रुपये है। जिनके पास मासिक या वार्षिक सब्सक्रिप्शन है वे सभी उस योजना के तहत मैचों को लाइव देख सकते हैं।

আরো ताजा खबर

VIDEO: कीड़ों की वजह से बाधित हुआ तीसरा टी-20 मैच, प्लेयर्स को छोड़ना पड़ा मैदान

SA vs IND (Photo Source: X)भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा T20I मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले...

“दूसरे टी20 मैच के बाद वह मेरे कमरे में आए और मुझसे पूछा कि…..”- तिलक की शतकीय पारी पर बोले SKY

Tilak Verma & SKY (Photo Source: Getty)दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला गया। इस मैच...

Ramandeep Singh ने अपने डेब्यू पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने

Ramandeep Singh (Photo Source: Getty Images)दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला गया।...

14 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)1) SA vs IND: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 में 11 रन से हराया, तिलक वर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन साउथ अफ्रीका और...