Parthiv Patel and Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है की टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आगामी एशिया कप या अपने घर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। अगर वो इन दोनों में ही बड़ा स्कोर नहीं बना पाते हैं तो आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा चुकी पांच मुकाबले की टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने मात्र 77 रन बनाए थे। पार्थिव पटेल इस चीज को लेकर काफी गंभीर है कि हार्दिक पांड्या ने एक कप्तान के रूप में इस सीरीज में काफी गलत फैसले लिए और उनकी बल्लेबाजी भी काफी निराशाजनक रही।
क्रिकबज से बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा कि, ‘निकोलस पूरन के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल को गेंदबाजी दी और युजवेंद्र चहल को ओवर नहीं दिया। जिस तरीके से उन्होंने इस सीरीज में फैसले लिए और गेंदबाजों का इस्तेमाल अच्छी तरह से नहीं किया मेरे हिसाब से उन्हें अभी भी एक कप्तान के रूप में काफी काम करना है।
उनकी बल्लेबाजी को लेकर भी मैं थोड़ा चिंतित हूं। हार्दिक को अब रन बनाने की बेहद जरूरत है। इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए थे और कुछ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है। भारतीय टीम को आगामी एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है। वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पांड्या को अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा।’
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को पांच मुकाबले की टी-20 सीरीज में मिली थी करारी शिकस्त
बता दें, वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय टीम ने मेजबान को दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी जबकि तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को उन्होंने 2-1 से अपने नाम किया था। हालांकि पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत को करारी शिकस्त दी।
30 अगस्त एशिया कप की शुरुआत हो रही है और भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी। भारत को आगामी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।