BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत की ODI टीम में R Ashwin की वापसी पर आमने-सामने आए Irfan Pathan-मोहम्मद कैफ

#image_title

R Ashwin and Kaif-Pathan. (Image Source: Twitter/BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले ODI टीम में R Ashwin को वापस लाकर सभी को हैरान कर दिया है।

रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के इस फैसले ने फैंस और भारतीय क्रिकेट बिरादरी को दो हिस्सों में बांट दिया है, जहां कुछ लोग इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। आपको बता दें, रविचंद्रन अश्विन 20 महीनों से भारत की ODI टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू ODI सीरीज के लिए चुना गया है।

Irfan Pathan और Mohammad Kaif ने R Ashwin के चयन पर अपनी राय रखी

अगर चोटिल अक्षर पटेल समय पर रिकवर नहीं हो पाते हैं, तो फिर अनुभवी ऑफ-स्पिनर अश्विन को आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में शामिल किया जाना लगभग तय है। इस बीच, भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर Irfan Pathan ने आर अश्विन को टीम इंडिया में शामिल किए जाने के फैसले की आलोचना की, जबकि मोहम्मद कैफ ने इस पर चौंकाने वाला बयान दिया है।

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा अगर अक्षर पटेल चोटिल नहीं होता तो हमें अश्विन की वापसी देखने को नहीं मिलती, क्योंकि वह टीम इंडिया की योजनाओं में कभी भी नहीं था। अब अक्षर को स्ट्रेन इंजरी हो गई है, और इससे उबरने में वक्त लगेगा। भले ही टीम मैनेजमेंट कह रहा है कि वह एक हफ्ते में वापस आ जाएगा, लेकिन ऐसी चोटों से उबरने में कम से कम 2-3 हफ्ते लग जाते हैं। इसीलिए उन्होंने अश्विन के अनुभव को चुना। और मैं एक बात कह दूं, अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के बीच कोई तुलना नहीं है। अश्विन खेल के सभी प्रारूपों में 900 विकेट (712) ले चुके हैं!

यहां पढ़िए: ODI World Cup 2023 के लिए ICC का बड़ा प्लान, रिपोर्ट ने किया खुलासा

‘आपकी योजना बेहतर होनी चाहिए थी’- Irfan Pathan

वहीं दूसरी ओर, इरफान पठान ने कहा पूरी दुनिया में आपको अश्विन से बेहतर स्पिनर मिल जाते हैं। लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में, जहां अत्यधिक दबाव होता है, आप एक सीनियर खिलाड़ी से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह उस प्रारूप में लंबे समय बाद खेलने के बावजूद टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा। तो आप अपने इस फैसले के पीछे के परिणाम को पूरी तरह से किस्मत पर छोड़ रहे हैं।

यहां कोई प्लानिंग नहीं है। अगर अश्विन को लेकर कोई योजना थी, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से पहले कुछ मैचों में मौका देना चाहिए था। हां, अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे, लेकिन क्या यह काफी है? आपको 10 ओवर तक गेंदबाजी करनी होगी और फिर टीम में भी तालमेल बिठाना होगा और भारत को पॉजिटिव रिजल्ट देना होगा। यह इतना आसान नहीं है, आपकी योजना बेहतर होनी चाहिए थी।

Exit mobile version