Image Credit- Instagram
वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में ही कई शानदार मैच देखने को मिल गए हैं, दूसरी ओर कई बड़ी टीमों की टक्कर इस टूर्नामेंट में होने जा रही है। लेकिन उससे पहले ICC ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो क्रिकेट प्रेमियों को दीवाना कर देगा। वहीं इस वीडियो का कनेक्शन होस्ट देश यानी की टीम इंडिया से भी है।
वर्ल्ड कप 2023 में आज कौनसी टीमों के बीच है टक्कर?
वहीं वर्ल्ड कप 2023 में आज टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलने जा रही है, जहां रोहित की सेना का सामना मजबूत टीम यानी की ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। वहींं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है और इस फैसले को कई जानकारों ने सही भी बताया है। दूसरी ओर इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं, गिल डेंगू का शिकार हुए हैं और उन्हें ठीक होने में अभी समय लगेगा। जो रोहित की टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
कुछ ऐसा होता है वर्ल्ड कप मैचों के दौरान टीमों का ड्रेसिंग रूम
*ICC ने अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए एक खास वीडियो किया है शेयर।
*जहां इस वीडियो में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का ड्रेसिंग रूम दिखाया गया है।
*वहीं वीडियो में नजर आ रहे हैं दोनों टीमों के हेलमेट, बल्ले और जर्सी।
*वर्ल्ड कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया की होगी रोहित की टीम से टक्कर।
ICC ने शेयर किया है वनडे वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ा ये खास वीडियो
A post shared by ICC (@icc)
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने की फैन्स से एक खास अपील
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
आज के मैच के लिए दोनों टीमें कुछ प्रकार हैं
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन।
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, एडम जाम्पा, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क,जोश हेजलवुड।