Skip to main content

ताजा खबर

वर्ल्ड कप 2023 में कर सके जबरदस्त प्रदर्शन इसलिए फिर से कुलदीप यादव पहुंचे बागेश्वर धाम

Kuldeep Yadav Visits Bageshwar Dham Sarkar (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के शानदार स्पिनर कुलदीप यादव आज यानी 20 सितंबर को अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे। बता दें, हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में कुलदीप यादव ने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया था। उन्होंने एशिया कप 2023 में कुल चार पारियों में 11.44 के औसत से 9 विकेट हासिल किए थे।

कुलदीप यादव ने लिए अभी तक 2023 काफी अच्छा रहा है। वो वनडे क्रिकेट में अभी तक 31 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अभी तक 2023 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुलदीप यादव ही है। कुलदीप यादव खुद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी गेंदबाजी करने को देखेंगे और इससे पहले वो बागेश्वर धाम आश्रम पहुंचे।

2022 के बाद कुलदीप यादव भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 23 पारियों में लगभग 19 की औसत से 43 विकेट हासिल किए है। 2020 से 2021 तक कुलदीप यादव का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी निराशाजनक रहा था लेकिन उसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी की और अब यादव भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है।

5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है वनडे वर्ल्ड कप 2023

बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। उससे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज के पहले दो वनडे में कुलदीप यादव को आराम दिया गया है।

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कुलदीप यादव की जमकर प्रशंसा की थी और उन्होंने यह भी कहा था कि वर्ल्ड कप में वो टीम के ट्रंप कार्ड होंगे। कुलदीप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, ‘मैंने कुलदीप यादव के साथ आईपीएल में 2 साल बिताए हैं। उनके पास काफी कला है और मैदान पर वो काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इस समय वो भारत के ट्रंप कार्ड हैं।’

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा को अब टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में भाग ना लेकर गलत फैसला लिया: मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif and Rohit Sharma. (Image Source: X)पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस बात से काफी निराश हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें और...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास के बारे में जान रह गए स्तब्ध, दिया हैरान कर देने वाला बयान

R Ashwin (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी इस बात से निराश...

रिपोर्ट: BCCI चयनकर्ता 11 जनवरी को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम चुनने के लिए करेंगे बैठक

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: X)बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारकर टीम इंडिया WTC Final की रेस से बाहर हो गई है। अब इंडियन टीम का अगला फोकस फरवरी...

इस दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने कितने समय में रिकवर हो जाएंगे भारतीय तेज गेंदबाज?

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त...