BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मोहम्मद शमी को नई गेंद देना भारत का ‘आउट ऑफ द बाॅक्स मूव’: Wasim Akram

#image_title

Wasim Akram (Image Credit- Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

तो वहीं टूर्नामेंट 10 मैच लगातार जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीतने से चूक गई। हालांकि, भारत के फाइनल में प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट जगत में पूर्व खिलाड़ी और पंडितों द्वारा खूब चर्चा देखने को मिली।

तो वहीं अब इस चर्चा के दौर को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम (Wasim Akram) का बड़ा बयान सामने आया है। अकरम का कहना है कि फाइनल मैच में भारत द्वारा शमी को नई गेंद देना एक आउट ऑफ द बाॅक्स मूव था।

Wasim Akram ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा की एक खबर के अनुसार कहा- फाइनल में वे (भारत) थोड़ा घबरा गए थे। टूर्नामेंट के दौरान मैं समझता हूं कि शमी ने बहुत से बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया और उन्होंने राउंड द विकेट शानदार गेंदबाजी की। लेकिन ट्रेविस हेड उनके खिलाफ बच गए, आपने भी देखा होगा कि उन्होंने मैच में कुछ वाइड गेंदें भी फेंकी थी।

मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज को अपनी स्विंग के कारण शुरूआत में 2-3 ओवर गेंदबाजी करनी चाहिए थी। जाहिर तौर पर मोहम्मद शमी को पता था कि जब गेंदबाजी में चेंज होगा तो वे गेंदबाजी करने आएंगे, इसलिए गेम पर भारत का कंट्रोल था, तब तक गेंद भी थोड़ी पुरानी हो जाती थी।

लेकिन फाइनल में नई गेंद से शमी को गेंदबाजी करना भारत का एक ‘आउट ऑफ द बाॅक्स’ मूव था। नई गेंद उन्हें बिना सोचे समझे दी गई, वे इसके लिए तैयार नहीं थे। हां, अगर सिराज 2-3 में ओवर में कुछ खास नहीं करता तो शमी को लाया जा सकता था।

ये भी पढ़ें- पूर्व अफगानी कप्तान का बड़ा दावा, कहा- मेरी वजह से प्लेयर्स की मैच फीस 50 से 3000 डाॅलर हुई

Exit mobile version