Shami (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था, वहीं टीम के इस सफर में मोहम्मद शमी का बहुत बड़ा हाथ था। जहां शमी ने पूरे टूर्नामेंट अपनी रफ्तार से सभी फैन्स के दिलों में छाप छोड़ी थी और टीम का काम आसान कर दिया था। जिसके बाद से इस गेंदबाज का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसका सबूत खुद शमी ने अपने सोशल मीडिया पर दिया है।
कम मैच खेले, फिर भी सबसे ज्यादा विकेट किए अपने नाम
जी हां, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने कम मैच खेले थे, हार्दिक पांड्या जब चोट के कारण बाहर हुए थे तब शमी को मौका मिला था। लेकिन कम मुकाबले खेलने के बाद भी इस गेंदबाज के नाम सबसे ज्यादा विकेट थे टूर्नामेंट में, साथ ही शमी के लिए वर्ल्ड कप के हर मुकाबले में 5-5 विकेट लेने आम बात हो गई थी। पूरे टूर्नामेंट में इस रफ्तार के सौदागर ने सिर्फ 7 मैच खेलते हुए 24 विकेट अपने नाम किए थे।
हर जगह मोहम्मद शमी के नाम की गूंज है अब
*सोशल मीडिया पर शमी रहते हैं लगातार एक्टिव।
*इस बीच एक कार्यक्रम में पहुंचे थे तेज गेंदबाज शमी।
*इस खिलाड़ी को देखने के लिए उमड़ पड़ी फैन्स की भारी भीड़।
*जिसकी तस्वीरें और वीडियो किए खुद गेंदबाज ने इंस्टा पर किए शेयर ।
एक नजर डालते हैं मोहम्मद शमी के नए पोस्ट पर
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
हर जगह जलवा है इस खिलाड़ी का इन दिनों
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
फाइनल में टीम इंडिया को मिली थी हार
वहीं टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे शानदार प्रदर्शन किया था, पहले टीम ने लीग स्टेज के सभी 9 मैच लगातार अपने नाम किए। उसके बाद टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को धूल चटा दी, इस मैच में शमी ने 7 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई थी, अहमदाबाद में हुए इस मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर ही रोने लग गए थे, साथ ही टीम के स्टाफ की आंखों में भी आंसू देखे गए थे।