Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए वेस्टइंडीज दौरा काफी सही रहा, जहां उनकी कप्तानी में टीम ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। साथ ही लाल गेंद के खिलाफ हिटमैन का बल्ला भी जमकर बोला, तो वनडे में बड़ा दिल दिखाते हुए रोहित ने एक मैच खेला और बाकी के मैच में युवाओं को मौका दिया।
वनडे सीरीज से अचानक दूर हुए थे रोहित-विराट
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी, जहां भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं इस सीरीज के पहले मैच में ही रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आए थे, बाकी के 2 मैचों में इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और फिर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए सीरीज को अपने नाम किया था। रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्रयोग कर रही है और रोहित-विराट की जगह बाकी खिलाड़ियों को मौका देना भी प्रयोग का हिस्सा था।
कप्तान रोहित शर्मा को किसी बात की कोई टेंशन नहीं है
*वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया है रोहित को।
*ऐसे में कप्तान रोहित के पास है काफी समय, सोशल मीडिया पर हुए एक्टिव।
*हिटमैन ने मस्त मूड में अपनी 2 तस्वीरें की फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर।
*कप्तान ने कैप्शन में लिखा था- गुड वाइब, तस्वीर पर आ चुके हैं लाखों लाइक्स।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर शेयर की है कप्तान रोहित शर्मा ने
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
कुछ दिनों पहले टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ भी तस्वीर की थी शेयर
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
विराट-रोहित को मिला लंबा ब्रेक
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज से विराट और रोहित को आराम दिया गया, साथ ही आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी ये दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ऐसे में हिटमैन और कोहली को एक लंबा ब्रेक मिला है, अब ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2023 के लिए मैदान पर उतरेंगे।