BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के लिए रवाना हुई पाकिस्तान टीम

#image_title

Pakistan Team (Pic Source-Twitter)

आज यानी 27 सितंबर को पाकिस्तान टीम आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के लिए रवाना हुई। इस ग्रुप में कुल 18 खिलाड़ी और 13 सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स है। कोच मोर्ने मोर्केल दुबई में टीम के साथ जुड़ेंगे जबकि मिकी आर्थर टीम के साथ भारत में ही जुड़ेंगे। तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करें।

पाकिस्तान टीम 27 सितंबर को भारत के समय के अनुसार शाम को 8:15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। टीम को अपना पहला वार्म अप मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को खेलना है और इसके बाद उन्हें दूसरा और अपना फाइनल वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अक्टूबर को खेलना है। पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

Embarking on the World Cup quest 🧳#WeHaveWeWill #CWC23 pic.twitter.com/AKwrf1yCkQ

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 26, 2023

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था और उन्हें सुपर 4 में भारत और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब आगामी टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और इस ट्रॉफी को जीतना चाहेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

बता दें, पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के मैच कुल 5 वेन्यू में खेलने होंगे जिसमें हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु शामिल है और सभी जगह दो-दो मैच की मेजबानी होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। यह वही वेन्यू है जहां वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को होगा।

पाकिस्तान टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी नसीम शाह की चोट है लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में उनकी जगह हसन अली को टीम में शामिल किया गया है। बाबर आजम भी इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे। पाकिस्तान के सबसे अच्छी बात यह है कि मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। पाकिस्तान टीम ने 1992 वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था।

Exit mobile version