England Cricket Team (Pic Source-Twitter)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आज यानी 5 अक्टूबर से हो गई है। इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बेहतरीन मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए।
हालांकि जैसे ही इस मैच की पहली पारी खत्म हुई इंग्लैंड ने एक शानदार रिकार्ड अपने नाम किया। इंग्लैंड पहली टीम बन गई है जिनके सभी खिलाड़ियों ने 4658 वनडे मुकाबलों में डबल डिजिट रन बनाए। आज से पहले यह रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम ने अपने नाम नहीं किया है।
RECORD:
All 11 England batters scored in double-digits today.
First such instance in the history of ODIs of 4658 matches. #EngvNZ #icccricketworldcup2023 pic.twitter.com/pcVicER1KJ
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 5, 2023
न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए 283 रनों की जरूरत
डेविड मलान इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से मात्र 14 रन बनाकर आउट होगा। जॉनी बेयरस्टो भी इस मैच में 33 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। हैरी ब्रूक भी 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मोईन अली ने 11 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 86 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। जो रूट के अलावा जोस बटलर ने 43 रनों का योगदान दिया।
क्रिस वोक्स को मिचेल सैंटनर ने 11 रन पर आउट किया। बेहतरीन खिलाड़ी सैम करन भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 14 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार हुए। बता दें, इंग्लैंड टीम के 9 विकेट 252 रन पर गिर गए थे जिसके बाद आदिल रशीद और मार्क वुड ने 10वें विकेट के लिए 30* रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जहां एक तरफ आदिल रशीद ने 13 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 15* रनों की बहुमूल्य पारी खेली वहीं मार्क वुड ने 13* रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया जबकि ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट हासिल किया। न्यूजीलैंड को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें हर हाल में 50 ओवर में 283 रन बनाने की जरूरत है।