AB de Villiers (Photo Source: Twitter)
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स पूरी दुनियाभर में अपने तूफानी बल्लेबाजी के कारण मशहूर रहे हैं। उन्होंने कई बार अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। बता दें एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 17 चौके और आठ छक्के लगाए थे।
उस वक्त एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान थे। वहीं हाल ही में एबी डिविलियर्स ने खुलासा किया था कि वह 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुए मैच में खेलने से पहले बीमार थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि, इस मैच से पहले वह सुबह बीमार थे और वह वार्म अप भी नहीं कर पाए थे। वह बल्लेबाजी करने आने से पहले सो रहे थे, क्योंकि दवाओं के कारण वह रात को सो नहीं पाए थे।
उस सुबह 3:00 बजे मैं काफी बीमार हो गया- एबी डिविलयर्स
दरअसल Jiocinema पर Home of Heroes शो में बातचीत करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा कि, मैं आपको इसका एक उदाहरण देता हूं, जो साल 2015 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से जुड़ा है। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप खेलना था। दरअसल मैं बहुत घबराया हुआ था और बहुत उत्साहित भी था। यह मैच हमारे लिए जीतना बहुत जरूरी था। लेकिन उस सुबह 3:00 बजे मैं काफी बीमार हो गया और मुझे इंजेक्शन और सभी मेडिकल प्रकार की चीजें मिलीं। मुझे नींद नहीं आई।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचा और मैंने कोच से कहा, सुनो, मुझे नहीं लगता कि मैं वार्मअप कर सकता हूं, मैं बस सोने जा रहा हूं। एबी डिविलियर्स ने कहा कि, मुझे याद है कि मैं वहां अपनी पहली गेंद का सामना करने के लिए खड़ा था और मैं ऐसा कह रहा था कि अगर मैं वहां से आउट हो जाऊं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं बस गेंद को देख रहा था और धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था।
एबी डिविलयर्स ने कहा कि, दरअसल यह अविश्वसनीय था कि उस दिन सब कुछ इतनी धीमी गति से कैसे घटित हुआ। मैं आधी नींद में था, वहां खड़े होकर सूरज को देखते हुए ऐसा सोच रहा था कि, यह खेल वाकई इतना आनंददायक और इतना आसान है। उस जोन में जाना बहुत मुश्किल है।
यहां पढ़ें : संन्यास के तुरंत बाद विदेशी टी-20 लीग में नहीं खेल पाएंगे भारतीय खिलाड़ी, BCCI का नया नियम बनेगा आफत