Team India Kapil Dev (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनेगी। वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा। भारत ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था। जिसके बाद भारत ने 2011 में 28 साल का इंतजार खत्म करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दूसरा वर्ल्ड कप जीता था।
भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी, तब से लेकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा टीम इंडिया के लिए जारी है। भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था। पूर्व भारतीय वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने हाल ही में टीम इंडिया से जुड़े मुद्दों को लेकर बातें की है।
आपको मुझसे बेहतर मिल जाएगा- कपिल देव
हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कपिल देव से पूछा गया कि भारत आखिर क्यों एक टॉप क्लास बॉलिंग ऑलराउंडर नहीं ढूंढ पा रहा है? जो उन्हें फ्रंट से लीड़ करें। जिसका जवाब देते हुए कपिल देव ने कहा कि वास्तव में कोई भी किसी खास तरह के खिलाड़ी की तलाश नहीं करता है।
उनके लिए जो बात अधिक महत्वपूर्ण लगती है वह यह है कि एक खिलाड़ी को लंबे समय के लिए कैसे तैयार किया जाता है। कपिल देव ने कहा, ‘आपको कपिल देव क्यों चाहिए? एक कपिल देव से आप वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते? आपको टीम की जरूरत होती हैं। लेकिन आपको हमेशा मुझसे बेहतर मिल ही जाएगा।’
यह भी पढ़े- विराट कोहली और गौतम गंभीर की IPL 2023 में हुई तीखी बहस पर कपिल देव का बड़ा बयान, कहा- यह मेरे लिए पेनफुल…
अगली पीढ़ी हमेशा बेहतर होगी- कपिल देव
कपिल देव ने आगे इस बात को भी हाइलाइट किया कि जब भी टीम में कोई दिग्गज खिलाड़ी रहता है। तो फिर सब उनका रिप्लेसमेंट तलाश करना शुरू कर देते हैं। कपिल देव ने बताया सचिन तेंदुलकर के बाद सब पूछते थे क्या भारत को उनके जैसा कोई मिल पाएगा? लेकिन विराट आए और उन्होंने बेहतर औसत और फिटनेस के साथ अपना शानदार खेल दिखाया।
कपिल देव ने आगे कहा, ‘हमें दूसरा डॉन ब्रैडमैन नहीं मिला आप उसकी तलाश मत कीजिए आप एक टीम बनाइये। आप इस युवा टेनिस खिलाड़ी (कार्लोस अलकराज) को देखें क्या खिलाड़ी हैं। हमने सोचा था सुनील गावस्कर के बाद उनके करीब कोई नहीं आएगा। लेकिन सचिन ने सब कुछ बहुत आसानी से किया। और सचिन के बाद हमने पूछा क्या हमें दूसरा मिलेगा? विराट कोहली वहीं बैठे हैं बेहतर औसत, बेहतर स्कोर और बेहतर फिटनेस, इसलिए अगली पीढ़ी हमेशा बेहतर होगी।’