BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले AB de Villiers ने गिनवाई South Africa की कमजोरियां, कहा- अगर जीतना है तो…

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले AB de Villiers ने गिनवाई South Africa की कमजोरियां, कहा- अगर जीतना है तो…

#image_title

AB de Villiers South Africa Team (Photo Source: X/Twitter)

AB de Villiers: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत करेगी। साउथ अफ्रीकी टीम अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है, टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम इस साल भारत में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहेगी। वर्ल्ड कप से पहले टीम ऑस्टेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आई थी, जिसमें टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की थी।

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने टीम की कमजोरी और मजबूतियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। एबी डिविलियर्स का कहना है कि साउथ अफ्रीकी टीम के पास कभी ना हारने वाली काबिलियत है।

गेंदबाजी है साउथ अफ्रीका की बड़ी परेशानी- AB de Villiers

जियोसिनेमा के शो Aakashwani पर बात करते हुए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बताया कि, साउथ अफ्रीकी टीम जीत के लिए अंत तक लड़ाई लड़ती है और वह न्यूजीलैंड टीम की तरह ही है। वहीं टीम के पास इस वक्त हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ी भी है। वहीं फिर डिविलियर्स ने टीम की कमजोरी पर बात करते हुए कहा कि टीम पिछले कुछ सालों में नंबर-1 और नंबर-2 नहीं थी, जो एक परेशानी है।

वहीं टीम गेंद से शुरूआती 10 ओवरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है जिसका रास्ता टीम को ढूंढना होगा। डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आगे कहा कि टीम को मैच जीतने के लिए बोर्ड पर 300 से ज्यादा रन बनाने होंगे, क्योंकि टीम की गेंदबाजी क्रम स्ट्रगल करते हुए नजर आ रही है। जिसका रास्ता कगिसो रबाडा और बाकी गेंदबाजों को ढूंढना होगा।

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप जीतेगा- एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आगे बात करते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते हुए नजर आ रही है, लेकिन टीम इंडिया भी जीत का दावेदार है, इसलिए चीजें मुश्किल रहने वाली है। ‘मैं देख रहा हूं कि साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में काफी आगे जाएगा। मुझे लगता है कि क्वार्टर या सेमीफाइनल में उनके लिए कठिन खेल होने वाला है।’

‘जो अगर वे जीतते हैं तो उन्हें इतना बढ़ावा मिलेगा कि वे सभी तरह से आगे बढ़ सकते है। मैं साउथ अफ्रीका को यह वर्ल्ड कप जीतते हुए देख रहा हूं। मैं जानता हूं कि भारत पसंदीदा है इसलिए यह आसान नहीं है और कई अन्य टीमें भी अच्छा क्रिकेट खेल रही है।’

Exit mobile version