Skip to main content

ताजा खबर

वर्ल्ड कप में रहना एक बात है और मैच जीतना…: PNG के खिलाफ मैच जीतने के बाद ब्रायन मसाबा ने अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की

वर्ल्ड कप में रहना एक बात है और मैच जीतना…: PNG के खिलाफ मैच जीतने के बाद ब्रायन मसाबा ने अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की

Brian Masaba (Pic Source-X)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को तीन विकेट से हराया। इस मैच में युगांडा की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा भी अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच जीतने के बाद ब्रायन मसाबा ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया।

बता दें, युगांडा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी 77 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान ब्रायन मसाबा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच में Chad Soper का विकेट लिया। मैच के खत्म होने के बाद युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने कहा कि यह युगांडा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उनके मुताबिक वर्ल्ड कप में रहना एक बात है और मैच को अपने नाम करना बिल्कुल ही अलग चीज है।

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रायन मसाबा ने कहा कि, ‘हां, युगांडा के लिए यह बहुत ही बड़ी बात है। युगांडा क्रिकेट के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है। वर्ल्ड कप में रहना एक बात है लेकिन इसमें मैच जीतना बहुत ही अलग चीज है। लेकिन यह तो बस शुरुआत है।’

हमारे फैंस भी इस चीज से काफी खुश हुए होंगे: ब्रायन मसाबा

लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा ने 78 रन के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही पूरा कर लिया। टीम की ओर से रियाजत अली शाह ने 33 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्रायन मसाबा के मुताबिक युगांडा के क्रिकेट फैंस भी इस बात से काफी खुश होंगे कि उनकी टीम ने जीत दर्ज की है।

ब्रायन मसाबा ने आगे कहा कि, ‘तमाम फैंस के लिए भी यह चीज बहुत बड़ी बात होगी। सभी फैंस एक छोर से दूसरे छोर मैच देखने के लिए आए हैं और मुझे इस बात की उम्मीद है कि वो भी हमारे प्रदर्शन से काफी खुश हुए होंगे। मैं यह बात कह सकता हूं कि उनको हमसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी हमने उससे बेहतर किया। इस समय युगांडा में सुबह के 5:30 रहे हैं और तमाम फैंस भी सुबह उठकर मैच देख रहे होंगे। यह सच में हम सबके लिए काफी स्पेशल बात है। आने वाले मुकाबलों में भी हम ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे।’

আরো ताजा खबर

“27 करोड़” वाले Rishabh Pant का पहला रिएक्शन आया सामने, वीडियो में दिखी बहुत बड़ी मुस्कान

Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)IPL ऑक्शन में Rishabh Pant ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जहां इस खिलाड़ी को LSG टीम ने 27 करोड़ की रकम में अपने नाम किया...

‘अगर वरुण वापसी कर सकते हैं, तो मैं भी जरूर कर सकता हूं’ टीम इंडिया में वापसी को लेकर वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer (Image Credit- Twitter)भारतीय क्रिकेट टीम से काफी समय से बाहर चल रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), सऊदी अरब के जेद्दाह में जारी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन...

IPL 2025: “बहुत अच्छा लग रहा है, बस ट्रॉफी जीतना…”, मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद बोले दीपक चाहर

Deepak Chahar (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर पर करोड़ों की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। चाहर इससे...

सिराज ने खुद का Meme ही किया Recreate, तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिया Bumrah का ऑटोग्राफ

(Image Credit- Instagram)टीम इंडिया ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम को मात दी है, वहीं इस जीत में भारतीय टीम की तरफ से Jasprit Bumrah के अलावा विराट कोहली और यशस्वी...