Waqar Younis. (Photo Source: Getty Images)
भारत-पाक मुकाबले का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। आगामी वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप में हमेशा से भारत का दबदबा रहा है, लेकिन 2021 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में लगातार हार की चेन को तोड़ते हुए भारत को हराया था। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस का मानना है कि मेन इन ग्रीन टूर्नामेंट जीतने की मजबूत दावेदार है।
आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड के बारे में अपनी बात रखते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि भारत-पाक मुकाबलों के दौरान मेन इन ग्रीन दबाव में रहती थी। 1989 में सचिन तेंदुलकर के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले यूनिस ने यह भी दावा किया कि उनके समय में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले का दबाव कभी भी बड़ी चिंता नहीं थी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान आईसीसी इवेट्स में भारत के खिलाफ हार जाता था।
हमारे समय में दबाव चिंता का विषय नहीं था- वकार यूनिस
वकार यूनिस ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में कहा, हमारे समय में दबाव चिंता का विषय नहीं था, जितना की अभी लगता है। भारत-पाक मैचों में दबाव हमेशा अधिक होता है, लेकिन शायद हमारे समय में, यह तुलनात्मक रूप से कम था, क्योंकि मेरे शुरुआती दिनों में हम बहुत क्रिकेट खेलते थे। लेकिन वर्ल्ड कप में हम भारत के खिलाफ घुटने टेक देते थे।
फिर भी जैसा कि मैंने कहा, इन दिनों खिलाड़ी दबाव को बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं। ये मैच विनर हमें मैच जिताएंगे। वकार ने चार गेम-चेंजर्स के नाम भी बताए हैं, जो पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में जीत दिला सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मेरी राय में, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां खेलते हैं, चाहे भारत में हो या पाकिस्तान में, अगर अपने प्लान को सही तरीके से चला पा रहे है तो मुझे नहीं लगता है कि कोई दिक्कत है। हमारे पास मैच विनर हैं, हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर आपको मैच जिता सकते हैं। इसमें बाबर खुद शामिल हैं। शाहीन-फखर हैं, मैंने इमाम को शानदार पारियां खेलते देखा है। इस तरह पाकिस्तान के पास गेम चेंजर है। अब इन चीजों को साथ रखने और दबाव से निपटने की बात है।
बता दें कि पाकिस्तान ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी की पुष्टि अभी तक नहीं की है। पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिस नसीर वर्ल्ड कप में मेन्स टीम की भागीदारी के लिए सरकार से अनुमति मांग रहे हैं। वहीं पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी की अगुवाई कर रहे जका अशरफ ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय पैनल से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- पहले टी-20 में जीत से उत्साहित रोवमन पॉवेल ने कैरेबियन टीम को दिया सीरीज जीत का मंत्र!