Skip to main content

ताजा खबर

वर्ल्ड कप में भारत को हराएंगे ये चार मैच विनर, वकार यूनिस ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को दी धमकी!

वर्ल्ड कप में भारत को हराएंगे ये चार मैच विनर, वकार यूनिस ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को दी धमकी!

Waqar Younis. (Photo Source: Getty Images)

भारत-पाक मुकाबले का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। आगामी वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप में हमेशा से भारत का दबदबा रहा है, लेकिन 2021 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में लगातार हार की चेन को तोड़ते हुए भारत को हराया था। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस का मानना है कि मेन इन ग्रीन टूर्नामेंट जीतने की मजबूत दावेदार है।

आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड के बारे में अपनी बात रखते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि भारत-पाक मुकाबलों के दौरान मेन इन ग्रीन दबाव में रहती थी। 1989 में सचिन तेंदुलकर के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले यूनिस ने यह भी दावा किया कि उनके समय में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले का दबाव कभी भी बड़ी चिंता नहीं थी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान आईसीसी इवेट्स में भारत के खिलाफ हार जाता था।

हमारे समय में दबाव चिंता का विषय नहीं था- वकार यूनिस

वकार यूनिस ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में कहा, हमारे समय में दबाव चिंता का विषय नहीं था, जितना की अभी लगता है। भारत-पाक मैचों में दबाव हमेशा अधिक होता है, लेकिन शायद हमारे समय में, यह तुलनात्मक रूप से कम था, क्योंकि मेरे शुरुआती दिनों में हम बहुत क्रिकेट खेलते थे। लेकिन वर्ल्ड कप में हम भारत के खिलाफ घुटने टेक देते थे।

फिर भी जैसा कि मैंने कहा, इन दिनों खिलाड़ी दबाव को बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं। ये मैच विनर हमें मैच जिताएंगे। वकार ने चार गेम-चेंजर्स के नाम भी बताए हैं, जो पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में जीत दिला सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मेरी राय में, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां खेलते हैं, चाहे भारत में हो या पाकिस्तान में, अगर अपने प्लान को सही तरीके से चला पा रहे है तो मुझे नहीं लगता है कि कोई दिक्कत है। हमारे पास मैच विनर हैं, हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर आपको मैच जिता सकते हैं। इसमें बाबर खुद शामिल हैं। शाहीन-फखर हैं, मैंने इमाम को शानदार पारियां खेलते देखा है। इस तरह पाकिस्तान के पास गेम चेंजर है। अब इन चीजों को साथ रखने और दबाव से निपटने की बात है।

बता दें कि पाकिस्तान ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी की पुष्टि अभी तक नहीं की है। पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिस नसीर वर्ल्ड कप में मेन्स टीम की भागीदारी के लिए सरकार से अनुमति मांग रहे हैं। वहीं पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी की अगुवाई कर रहे जका अशरफ ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय पैनल से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें- पहले टी-20 में जीत से उत्साहित रोवमन पॉवेल ने कैरेबियन टीम को दिया सीरीज जीत का मंत्र!

আরো ताजा खबर

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 50, 100, 150, 200, 250 में बना अनोखा रिकॉर्ड्स

Rohit Sharma & Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में चार दिन का खेल हो चुका है। कानपूर में खेले जा रहे टेस्ट...

अक्टूबर 01 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Sanju Samson (Image Credit- Instagram) 1) साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा की, देखें किन खिलाड़ियों को मिली जगह?...

कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम का नवीकरण करेगा UPCA, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की पुष्टि

Rajiv Shukla (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के मेंबर राजीव शुक्ला ने आज 30 सितंबर, सोमवार को घोषणा...

Irani Cup में भाग लेने के लिए ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और यश दयाल को भारतीय टीम से रिलीज किया गया, पढ़ें बड़ी खबर 

(Image Credit- Twitter/X) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 30 सितंबर को भारत के बांग्लादेश के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश...