Babar Azam (Photo Source: Instagram)
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने धमाकेदार आगाज किया था वर्ल्ड कप में, लगातार 2 जीत अपने नाम कर ये टीम सभी की फेवरेट बन गई थी। लेकिन उसके बाद कहानी ऐसी बदली की, अब पाक टीम को हर जगह से गालियां पड़ रही है। सबसे ज्यादा निशाना कप्तान बाबर पर साधा जा रहा है और इस बीच कप्तान ने भी एक बड़ा कदम उठा लिया है।
बाबर आजम को हटाने की रिपोर्ट्स आ रही है सामने
लगातार तीन मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही है, इन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाबर को वर्ल्ड कप के बाद टीम की कप्तानी से हटा दिया जाएगा। नए कप्तान के तौर पर सरफराज अहमद, शाहीन और मोहम्मद रिजवान के नाम सामने आ रहे हैं, अब देखना अहम होगा की आगे क्या फैसला होता है इसे लेकर।
सोशल मीडिया से दूर हो गए हैं कप्तान बाबर आजम
*कप्तान बाबर आजम की टीम का वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन जारी है।
*इस बीच बाबर ने सोशल मीडिया से भी बना ली है अब काफी दूरी।
*लंका के खिलाफ मैच जीतने के बाद बाबर ने डाला था एक पोस्ट।
*उसके बाद से टीम के कप्तान ने नहीं किया कुछ भी शेयर।
कप्तान बाबर आजम का सोशल मीडिया पर ये आखिरी पोस्ट था
A post shared by Babar Azam (@babarazam)
अब किससे होगा पाक टीम का सामना?
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने नीदरलैंड और लंका को हराया था, उसके बाद टीम जीत की पटरी से नीचे उतर गई। जहां टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने पाक टीम को बुरी तरह हराया और आगे की डगर मुश्किल कर दी है। ऐसे में अब पाक टीम का सामना खतरनाक लय में चल रही साउथ अफ्रीका से होगा, ये मैच 27 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। अगर पाक टीम ये मैच भी हार जाती है तो फिर इस टीम के लिए फिर सेमीफाइनल का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएंगे और लीग मैच खेलकर ये टीम लौट जाएगी।
बड़ी बात बोल गए शोएब मलिक
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)